महाराष्ट्र में अपने ही करेंगे खेला! आखिर क्यों बागियों को मनाने पर इतना जोर दे रहे प्रमुख दलों के नेता? समझिए वजह

Rebels in Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रमुख पार्टियों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्र उसे अपने ही बन गए हैं। बागियों को मनाने के लिए तमाम दिग्गज कोशिश कर रहे हैं। पार्टी कोई भी हो, लेकिन रूठने का सिलसिला जारी है। कहीं वजह टिकट ना मिलने की है, तो कहीं नजरअंदाज करने की शिकायत। आपको समीकरण समझाते हैं।

महाराष्ट्र में बागियों को मनाने में जुटे प्रमुख दलों के नेता।

Maharashtra Politics: क्या महाराष्ट्र में अपने ही अपनों के साथ खेला करने को बेकरार हैं, वैसे सियासत में ऐसा होना कोई नई बात नहीं है। यहां एक कहावत बड़ी मशहूर है, राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता। बात जब महाराष्ट्र की हो रही हो, तो चाचा भतीजे की लड़ाई हो या भाई-भाई की तकरार... सभी आम बात है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरगर्मी भी चरम पर है। टिकट ना मिने से कई नेता रूठे हुए हैं तो कई ने बगावत करने की ठान ली। ऐसे में चुनावी मौसम में कई प्रमुख दलों के नेता बागियों को मनाने के लिए कोशिश में जुटे हैं।

प्रमुख दलों के नेता बागियों को मनाने के लिए प्रयासरत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने बृहस्पतिवार को बागियों को मनाने की कोशिश की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मतों का बिखराव न हो। इन नेताओं ने 20 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के सिलसिले में सहकर्मियों और सहयोगियों के साथ बैठकें कीं।

बागियों को कैसे मनाएगी बीजेपी? फडणवीस ने बताया प्लान

खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भरोसा जताया कि विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे से असंतुष्ट होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ बगावत करने वाले टिकट के दावेदारों को पार्टी के हित में काम करने के लिए मनाया जाएगा। वह अपने गृह नगर नागपुर में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे हैं।

End Of Feed