Lok Sabha elections 2024: महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान, 21 सीटों पर लड़ेगी उद्धव सेना, 17 पर कांग्रेस

Maharashtra INDIA Alliance Seat Sharing: महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया गया। 48 लोकसभा सीटों में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस 17 पर उम्मीवार उतारेगी। वहीं एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की पार्टी 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन ने की सीट शेयरिंग की घोषणा

Maharashtra INDIA Alliance Seat Sharing: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस 17 पर उम्मीवार उतारेगी। वहीं एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की पार्टी 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। बता दें, महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। मंगलवार को मुंबई में हुए एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान इंडिया गठंधन के तीनों दलों के प्रमुख नेताओं ने सीट बंटवारे की घोषणा की।
इस दौरान कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है, हमें तानाशाही से लड़ना है। हमने सीट शेयरिंग की समस्या खत्म कर दी। हमारे कार्यकर्ताओं को भी बीजेपी को हराने के लिए बड़ा दिल दिखाना होगा। उन्होंने कहा, बीजेपी हमारे हमारे गठबंधन को मुस्लिम लीग बता रही है। वे डरे हुए हैं। हमारे साथ असली एनसीपी और असली शिवसेना है, लोग हमारे लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वोट ट्रांसफर होगा। वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा, सीटों पर लड़ने की इच्छा सभी की है और इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है। जीतने की क्षमता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, यह भी याद रखें कि हमारी लड़ाई महत्वपूर्ण है।

महाराष्ट्र में कौन किस सीट पर लड़ेगा चुनाव

सीट बंटवारे के तहत उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना 21 सीटों- जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगड, मावल, धाराशिव, रत्नागिरी, बुलढाणा, हतकडंगले, संवहाजिंगर, सांगली, हिंगोली, यवतमाल, मुम्बई नार्थ पश्चिम, मुम्बई दक्षिण मध्य, दक्षिण मुम्बई, मुम्बई नॉर्थ ईस्ट पर चुनाव लड़ेगी।
End Of Feed