Maharashtra, Jharkhand Election 2024 Poll of Polls: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, जानिए क्या कहता है पोल ऑफ पोल्स

Maharashtra, Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Poll of Polls 2024, विधान सभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल के नतीजे, Assembly Election 2024 Exit Poll ka Result: झारखंड और महाराष्ट्र के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए गए हैं।

poll of polls.

महाराष्ट्र और झारखंड का पोल ऑफ पोल्स

Maharashtra, Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Poll of Polls 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आ गया है। इन एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर जो पोल ऑफ पोल्स के नतीजे दिख रहे हैं, उसमें झारखंड में बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है, तो वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी नीत महायुति सत्ता बरकरार रखती दिख रही है। दोनों ही राज्यों में विपक्ष को बड़ा झटका लगता दिख रहा है।

महाराष्ट्र का पोल ऑफ पोल्स (Maharashtra Poll of Polls)

महाराष्ट्र एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी नीत महायुति गठबंधन सत्ता में वापसी करता दिख रहा है। विपक्ष को महाराष्ट्र में हार मिल सकती है। हालांकि आधिकारिक रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।

सर्वे एजेंसीमहायुति (BJP+)एमवीए (CONG +)अन्य
Matrize150-170110-1308-10
Chanakya Strategies152-160130-1386-8
Peoples Pluse175-19585-1127-12
Times Now JVC15911613
P-Marq137-157126-1472-8
Poll Diary122-18669-12112-29
LokShahi Marathi Rudra128-142125-14018-23
Poll of Polls1581219

झारखंड का पोल ऑफ पोल्स (Jharkhand Poll of Polls)

झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को झटका दिख रहा है। झारखंड में बीजेपी गठबंधन सत्ता में वापसी करता दिख रहा है। अगर एग्जिट पोल के नतीज सही साबित हुए तो विपक्ष के हाथ से एक और राज्य छिटक सकता है।

सर्वे एजेंसीJMM+BJP+अन्य
Matrize25-3042-471-4
Chanakya Strategies35-3845-503-5
Times Now JVC30-4040-441
Peoples Pluse25-3744-535-9
P-Marq37-4731-401-6
Axis My India53253
Poll of Polls32454

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited