महाराष्ट्र-झारखंड में 'INDIA' या 'NDA'? मतगणना आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

Maharashtra Jharkhand Election Result: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। वहीं, झारखंड की 81 सीटों पर दो चरणों में 13 व 20 नवंबर को वोट पड़े थे। शनिवार (23 नवंबर) को दोनों चुनावी राज्यों के नतीजे जारी होंगे। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Maharashtra Jharkhand Election Results

महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव परिणाम।

Maharashtra Jharkhand Election Result: महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे। चुनाव आयोग की तरफ से मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों चुनावी राज्यों में हुए मतदान के बाद 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। सुबह 9 बजे तक रुझान आना शुरू होंगे, और शाम 4 बजे तक स्थिति साफ होगी।

चुनाव आयोग ने बताया कि मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी मतगणना केंद्र के आसपास लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई और मतगणना केंद्र पर सिर्फ आधिकारिक लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके आलवा दोनों राज्यों में काउंटिग के बाद सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के आएंगे रिजल्ट

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 20 नवंबर को हुए मतदान में अंतिम मतदान 66.05 प्रतिशत रहा जबकि 2019 में यह आंकड़ा 61.1 प्रतिशत था। शनिवार को मतों की गिनती के लिए कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी एक केंद्र शामिल है। एक अधिकारी ने बताया कि कुल 288 मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की निगरानी करेंगे, जबकि नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में मतगणना की निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है।

झारखंड में भी खुलेगा किस्मत का पिटारा

वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद शनिवार को होने वाली मतगणना के लिये तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। डाक मतपत्रों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी तथा रुझान सुबह नौ बजे तक आने शुरू हो जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार मतदान रिकॉर्ड 67.74 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो 15 नवंबर 2000 को राज्य के गठन के बाद से सबसे अधिक है। सभी मतगणना केंद्रों पर मतगणना के व्यापक प्रबंध किए गए हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। डाक मतपत्रों की निष्पक्ष गणना सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक टेबल का नेतृत्व एक एआरओ करेंगे। बता दें, राज्य में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को हुए। कुल 81 सीटों में से 43 निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited