महाराष्ट्र में शुरू हो गया खेला? चाचा के समर्थन में उतरे अजीत पवार, कहा- BJP नेता चंद्रकांत पाटिल को शरद पवार के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने हाल के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राज्य के भाजपा मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा शरद पवार पर की गयी टिप्पणी को लेकर नाखुशी जतायी है।

ajit pawar

शरद पवार के समर्थन में उतरे अजित पवार

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी हार मिली है। इस हार के बाद एनडीए में फूट की बात भी कही जा रही है। एनडीए की सहयोगी एनसीपी अजित पवार के कई विधायकों के संपर्क से बाहर होने के दावों के बाद अब भतीजे के स्वर बदलने लगे हैं। अजित पवार ने बीजेपी के मंत्री पर बड़ा हमला बोला है, वो भी अपने चाचा के लिए।

ये भी पढ़ें- Narendra Modi Oath Ceremony: 9 जून को शाम 7:15 बजे तीसरी पर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगें पीएम मोदी, जानिए गेस्ट से लेकर स्थान तक की डिटेल

'चाचा के खिलाफ नहीं देना चाहिए बयान'

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने हाल के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राज्य के भाजपा मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा शरद पवार पर की गयी टिप्पणी को लेकर नाखुशी जतायी है। मतदान पर नकारात्मक प्रभाव का ठीकरा भाजपा के मंत्री पर फोड़ने की कोशिश करते हुए अजित पवार ने कहा कि पाटिल को उनके चाचा के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए था।

क्या रहा था चंद्रकांत पाटिल ने

पाटिल ने शरद पवार की मजबूत पकड़ वाले क्षेत्र बारामती में संवादाताओं को संबोधित करते हुए उन्हें (शरद पवार को) हराने की अपनी मंशा स्पष्ट कर दी थी। उन्होंने राकांपा के शीर्ष नेता पर भाजपा-शिवसेना गठबंधन के 161 सीट जीतने के बावजूद भी शिवसेना को अपने साथ लाकर 2019 के (विधानसभा) चुनाव के जनादेश की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था। पाटिल ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था- "मैं और मेरी पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि बारामती में शरद पवार हार जाएं और हमारे लिए इतना ही काफी है।"

हार का ठिकरा भाजपा के सिर पर?

अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि मैंने तब यह कहा था और अब भी मैं यह कह रहा हूं। लोगों ने उनका (पाटिल का) यह बयान पंसद नहीं किया कि वह (शरद) पवार को हराने के लिए बारामती आये हैं। अजित पवार के इस नए बयान को चुनावी हार का जिम्मा इस संसदीय क्षेत्र में पाटिल के बयान से पैदा हुए ‘नकारात्मक प्रभाव’ पर डालने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

एजेंसी एनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited