महाराष्ट्र में शुरू हो गया खेला? चाचा के समर्थन में उतरे अजीत पवार, कहा- BJP नेता चंद्रकांत पाटिल को शरद पवार के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने हाल के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राज्य के भाजपा मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा शरद पवार पर की गयी टिप्पणी को लेकर नाखुशी जतायी है।

शरद पवार के समर्थन में उतरे अजित पवार

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी हार मिली है। इस हार के बाद एनडीए में फूट की बात भी कही जा रही है। एनडीए की सहयोगी एनसीपी अजित पवार के कई विधायकों के संपर्क से बाहर होने के दावों के बाद अब भतीजे के स्वर बदलने लगे हैं। अजित पवार ने बीजेपी के मंत्री पर बड़ा हमला बोला है, वो भी अपने चाचा के लिए।

'चाचा के खिलाफ नहीं देना चाहिए बयान'

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने हाल के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राज्य के भाजपा मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा शरद पवार पर की गयी टिप्पणी को लेकर नाखुशी जतायी है। मतदान पर नकारात्मक प्रभाव का ठीकरा भाजपा के मंत्री पर फोड़ने की कोशिश करते हुए अजित पवार ने कहा कि पाटिल को उनके चाचा के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए था।

End Of Feed