Maharashtra Politics: क्या भाजपा से नाराज हैं अठावले? फडणवीस से मुलाकात कर रखी ये 'शर्तें'

Lok Sabha Election 2024: मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और उनकी पार्टी आरपीआई (ए) को एक भी लोकसभा सीट नहीं देने की शिकायत की। साथ ही उन्होंने भाजपा के सामने कई शर्तें भी रख दी। उनकी क्या मांग है, रिपोर्ट में पढ़िए।

भाजपा ने बढ़ा दी अठावले की चिंता?

Maharashtra Political News: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे की बातचीत में उनकी पार्टी को नजरअंदाज किए जाने की शिकायत की। आठवले ने को बताया कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) को राज्य में एक भी लोकसभा सीट आवंटित नहीं की गई है।

शिरडी से चुनाव लड़ना चाहते हैं अठावले

रामदास अठावले ने कहा मैंने उपमुख्यमंत्री को बता दिया है कि मैं शिरडी से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहता हूं। आठवले ने कहा, 'लेकिन फडणवीस ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि शिरडी सीट उन्हें मिले, क्योंकि मौजूदा सांसद सदाशिव लोखंडे उनकी पार्टी शिवसेना से हैं।' आठवले ने साल 2009 में इस सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

भाजपा के सामने अठावले ने रख दी ये शर्तें

आठवले ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट में जगह मांगी थी और जब 2026 में उनका राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा तो फिर से उन्हें राज्यसभा के लिए नामंकित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में आरपीआई (ए) को सात से आठ सीटें, राज्य सरकार में एक मंत्री पद, विधानपरिषद में प्रतिनिधित्व और साथ ही राज्य स्वामित्व वाले दो निगमों में पद दिए जाने चाहिए।

End Of Feed