Maharashtra Elections: NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची, बारामती से अजित पवार ठोकेंगे ताल

सत्तारूढ़ खेमे में शामिल होने पर अजित पवार का साथ देने वाले मंत्रियों सहित 26 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट मिला है। किन्हें मिला टिकट जानिए।

Maharashtra Elections NCP releases 1st list: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 38 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजित पवार को पुणे जिले की बारामती सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। सत्तारूढ़ खेमे में शामिल होने पर अजित पवार का साथ देने वाले मंत्रियों सहित 26 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट मिला है। इसके अलावा, एनसीपी ने मौजूदा विधायक सुलभा खोडके (अमरावती) और हीरामन खोसकर (इगतपुरी) को भी मैदान में उतारा है, जो हाल ही में कांग्रेस से आए थे।

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत माणिकराव गावित के बेटे भरत गावित को नवापुर से मैदान में उतारा गया है। राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को डिंडोरी से और राज्य के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल को येओला से मैदान में उतारा गया है। पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, जो पहले भाजपा में थे, उन्हें अर्जुनी-मोरगांव से टिकट दिया गया है।

शिवसेना के 45 उम्मीदवारों की सूची जारी

वहीं, मंगलवार 22 अक्टूबर को देर रात 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ठाणे शहर के कोपरी-पाचपाखाडी से तथा आधा दर्जन से अधिक कैबिनेट सदस्यों को उनकी संबंधित सीटों से उम्मीदवार बनाया गया है। सत्तारूढ़ दल ने लगभग उन सभी विधायकों को फिर से टिकट दिया है, जिन्होंने जून 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व करते समय शिंदे का समर्थन किया था। शिंदे ठाणे शहर से सटे कोपरी-पाचपाखाडी से फिर से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने जलगांव ग्रामीण, सावंतवाड़ी, सिल्लोड और पाटन से क्रमश: गुलाबराव पाटिल, दीपक केसरकर, अब्दुल सत्तार और शंभुराज देसाई को मैदान में उतारा है।

End Of Feed