Parag Shah: महाराष्ट्र में BJP का वो उम्मीदवार जिसकी पांच साल 575% बढ़ गई संपत्ति, कई राज्यों में फैला है कारोबार
Maharashtra Richest Candidate: महाराष्ट्र के सबसे अमीर उम्मीदवार पराग शाह MICI ग्रुप के अध्यक्ष हैं जिसे वे 25 वर्षों से संभाल रहे हैं। वह वर्ष 2019 में सबसे अमीर उम्मीदवार भी थे।
पराग शाह हैं महाराष्ट्र के सबसे अमीर उम्मीदवार
- घाटकोपर पूर्व से वर्तमान विधायक हैं पराग शाह
- पराग शाह 2019 में भी थे सबसे अमीर उम्मीदवार
- पराग शाह की पत्नी भी हैं करोड़पति
Maharashtra Richest Candidate: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन का शोर अब थम गया है। 288 सीटों के लिए के लिए करीब 8000 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अब आनेवाले तीन हफ्तों तक जमकर चुनाव प्रचार का बिगुल बजेगा। चुनाव लड़ रहे इन 8000 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किये गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक मुम्बई के घाटकोपर पूर्व सीट से बीजेपी उम्मीदवार पराग शाह महाराष्ट्र के सबसे अमीर उम्मीदवार है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election: झारखंड की चुनावी राजनीति और जेल, कोई बना 'स्टार' तो किसी को मिली 'हार'
महाराष्ट्र के सबसे अमीर चुनाव
एफिडेविट के मुताबिक पराग शाह की प्रॉपर्टी करीब 3383.06 करोड़ है। इससे भी बड़ी बात ये है कि पराग शाह की प्रॉपर्टी पिछले 5 साल में 575% फ़ीसदी बढ़ी है 2019 के विधानसभा चुनाव में उनकी प्रॉपर्टी 550.62 करोड़ थी।
क्या करते हैं पराग शाह
बीजेपी उम्मीदवार पराग शाह मुम्बई के घाटकोपर पूर्व सीट से मौजूदा विधायक हैं। पराग शाह एक रियल एस्टेट डेवलपर भी हैं और उनके कई प्रोजेक्ट गुजरात और चेन्नई में फैले हुए हैं। साल 2017 के बीएमसी चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति 690 करोड़ रुपये की बताई थी। उनकी पत्नी मानसी के पास भी करोड़ों की संपत्ति है, जिसमें कमर्शियल,रेजिडेंशियल और कृषि प्रॉपर्टी शामिल हैं। पराग शाह उस्मानिया विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक हैं और उन्होंने 2017 के निकाय चुनावों से महाराष्ट्र की राजनीति में कदम रखा था।
दूसरे-तीसरे स्थान पर भी बीजेपी का कब्जा
सबसे अमीर उम्मीदवारों के दूसरे स्थान पर बीजेपी उम्मीदवार और मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा का हैं। जो पेशे से बड़े बिल्डर भी हैं। अपने चुनावी हलफनामे में, लोढ़ा की कुल संपत्ति ₹447 करोड़ है, जो 2019 में ₹441.65 करोड़ के मुकाबले केवल 1.21 प्रतिशत की वृद्धि है। उनकी अचल संपत्ति लगभग ₹218 करोड़ और चल संपत्ति ₹228 करोड़ है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और कोलाबा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर 129.80 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर बनकर उभरे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करने वाला अनुभवी पत्रकार हूं। वर्तमान में Times Now ...और देखें
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
Delhi Vidhan Sabha Chunav: वोटिंग डे पर बंद रहेंगे गवर्नमेंट ऑफिस, 500 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited