महाराष्ट्र में टूट की कगार पर INDIA गठबंधन, MVA में सीट न मिलने पर सपा बिगाड़ेगी कांग्रेस का खेल!

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा, मैं नहीं चाहता कि एमवीए टूटे और वोट बंटें, लेकिन अगर वे हमारी बात नहीं सुनते हैं तो हमारे पास अकेले चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी।

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में दरार पड़ती दिख रही है। समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा है कि महाविकास अघाड़ी की तरफ से सीट बंटवारे पर अब बहुत देर हो चुकी है। हम एक से दो दिन में अपना फैसला ले लेंगे। उन्होंने कहा, इस बाबत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मेरी बात हुई है और उन्होंने मुझे फैसला लेने का पूरा अधिकार दिया है।

इससे पहले अबू आजमी ने कहा था कि सपा ने महा विकास अघाड़ी से पांच सीटों की मांग की थी और 26 अक्टूबर शाम 5 बजे तक इस पर फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया गया था। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सपा महाराष्ट्र में 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

फिर हुआ विश्वासघात तो...

महा विकास अघाड़ी के साथ सीट बंटवारे पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने कहा, हमने कल शरद पवार से बात की थी। उन्होंने कहा कि हम आज फैसला करेंगे लेकिन मुझे आज कोई कॉल नहीं आया। मैं जिन सीटों की मांग कर रहा था, उनकी घोषणा की जा रही है। मुझे लगता है कि हमें पिछले दो कार्यकालों की तरह इस बार भी हमें विश्वासघात का सामना करना पड़ेगा। ऐसा लगता है कि वे समाजवादी पार्टी को सीटें नहीं देना चाहते हैं। मैं नहीं चाहता कि एमवीए टूटे और वोट बंटें, लेकिन अगर वे हमारी बात नहीं सुनते हैं तो हमारे पास अकेले चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। अबू आजमी ने आगे कहा, मैंने अखिलेश यादव से बात की है और उन्होंने मुझे पूरा अधिकार दिया है। हम कांग्रेस की तरह नहीं हैं जहां बड़े नेताओं को भी हर चीज के लिए अनुमति लेने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है, जिससे देरी हो रही है। पहले ही देर हो चुकी है, बस दो दिन बचे हैं। मैं इन दो दिनों में अपना फैसला लूंगा।

End Of Feed