Mahasamund Lok Sabha Constituency: क्या कहता है महासमुंद का जातीय समीकरण, समझिए कहां है बीजेपी मजबूत और कांग्रेस कमजोर

Mahasamund Lok Sabha Constituency: 2019 के आंकड़ों के अनुसार महासमुंद में कुल मतदाताओं की संख्या 1637002 है, जिसमें शहरी मतदाता 13.4 प्रतिशत, ग्रामीण मतदाता 86.6 प्रतिशत है। धार्मिक संरचना के संदर्भ में, हिंदू मतदाता 86% हैं, इसके बाद मुस्लिम (1.5%), ईसाई (0.37%) और सिख (0.19%) हैं।

महासमुंद लोकसभा सीट का समीकरण

Mahasamund Lok Sabha Constituency: महासमुंद लोकसभा सीट पर बीजेपी हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है। वहीं कांग्रेस अपने पुराने गढ़ को वापस लाने की कोशिश में हैं। महासमुंद लोकसभा सीट पर ओबीसी वोटर की निर्णायक भूमिका रही है। बीजेपी जहां इस बार नए चेहरे के भरोसे तो वहीं कांग्रेस अपने दिग्गज को उतार कर इस चुनाव में बढ़त बनाने की कोशिश की है।

महासमुंद का जातीय समीकरण

2019 के आंकड़ों के अनुसार महासमुंद में कुल मतदाताओं की संख्या 1637002 है, जिसमें शहरी मतदाता 13.4 प्रतिशत, ग्रामीण मतदाता 86.6 प्रतिशत है। धार्मिक संरचना के संदर्भ में, हिंदू मतदाता 86% हैं, इसके बाद मुस्लिम (1.5%), ईसाई (0.37%) और सिख (0.19%) हैं। इस सीट पर ओबीसी मतदाता निर्णायक रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार महासमुंद सीट पर 54 प्रतिशत ओबीसी मतदाता हैं। ये जिस साइड गए, जीत उनकी होती है। यही कारण है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही ओबीसी उम्मीदवार पर भरोसा जताया है।

End Of Feed