Mahasamund Lok Sabha Constituency: महासमुंद लोकसभा सीट, जहां कभी था कांग्रेस का दबदबा, अब वो हो चुका है BJP का गढ़; जानिए समीकरण

Mahasamund Lok Sabha Constituency: 2019 के लोकसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ के महासमुंद निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 2019 में महासमुंद लोकसभा सीट के लिए विजयी उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुन्नी लाल साहू थे।

महासमुंद लोकसभा सीट का समीकरण

Mahasamund Lok Sabha Constituency: छत्तीसगढ़ का महासमुंद लोकसभा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी, लेकिन पिछले दो चुनाव से बीजेपी ने इसे अपना नया गढ़ बना लिया है। कांग्रेस अपने दबदबे को वापस पाने के लिए इस बार पूरा जोर लगा रही है, अपने बड़े दिग्गज ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतार रखी है। इसके बाद भी यह सीट कांग्रेस के लिए फंसती दिख रही है।

विधानसभा का समीकरण

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक महासमुंद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एक सामान्य श्रेणी की सीट है, जो धमतरी जिले के कुछ हिस्सों के साथ-साथ गरियाबंद और महासमुंद जिलों के पूरे क्षेत्र को कवर करती है। महासमुंद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्तमान में आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिसमें महासमुंद जिले में सरायपाली (एससी), बसना, खल्लारी और महासमुंद; गरियाबंद जिले में राजिम और बिंद्रानवागढ़ (एसटी); और धमतरी जिले में कुरुद और धमतरी। जिसमें से 4 पर कांग्रेस और 4 पर बीजेपी का कब्जा है। मतलब विधानसभा के हिसाब से टक्कर का मुकाबला दिख रहा है। महासमुंद लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दूसरे चरण के मतदान में 26 अप्रैल को हुआ था।
End Of Feed