देवेंद्र फडणवीस पर मान जाएंगे एकनाथ शिंदे या करेंगे कोई खेला, अब शुरू होगी महाराष्ट्र में असली लड़ाई

Mahrashtra Assembly Elections Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 में महायुति गठबंधन की भारी जीत के बाद सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बदलाव होना अब तय है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि एकनाथ शिंदे की जगह देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम बन सकते हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया जा सकता है।

कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम

Mahrashtra Assembly Elections Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रदेश की जनता ने हमें अभूतपूर्व जीत दी है। उन्होंने आगे कहा कि देश और प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। उनके दिए नारे 'एक हैं तो सुरक्षित हैं' के अनुरूप सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया। यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है। विपक्ष की ओर से धर्म के आधार पर मतदाताओं के ध्रुवीकरण के प्रयासों को जनता ने नाकाम कर दिया। प्रदेश की जनता को हमारी सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बड़े पैमाने पर मिला है। जिसका परिणाम यह है कि जनता ने हमें बड़े बहुमत के साथ सेवा करने का एक और अवसर दिया है।

महाराष्ट्र के अगले सीएम के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा। यह पहले दिन से तय था कि चुनाव के बाद तीनों पार्टियों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करें। फैसला सभी को मान्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है। जो होगा उचित निर्णय होगा। देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि मैंने पहले कहा था कि मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं और चक्रव्यूह तोड़ना जानता हूं। मुझे लगता है कि इस जीत में मेरा योगदान छोटा है, यह हमारी टीम की जीत है। लोगों ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार कर लिया है। वहीं जनता ने अपने जनादेश से अजित पवार की एनसीपी को असली माना है। हम इस जीत के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताते हैं।

सीएम पद को लेकर कयासों का बाजार गर्म

वहीं इस बीच, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की भारी जीत के बाद सीएम पद को लेकर कयासों का बाजार भी गर्म हो गया है। बीजेपी की भारी जीत के बाद लोगों के मन में बड़ा सवाल उठ रहा है कि अब राज्य का अगला सीएम कौन होगा? यह ऐसा सवाल है, जिसका जवाब महाराष्ट्र ही नहीं पूरा देश जानना चाहता है। ऐसे में आपको बता दें कि बीजेपी का पुराना इतिहास और बीजेपी की राजनीति कहती है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम तो हर हालत में इस बार बीजेपी का बनेगा। राजनीति के जानकारों का भी मानना है कि सीएम बीजेपी का होगा। ऐसे में महाराष्ट्र राजनीति के मौजूदा दौर के सबसे कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे है। ऐसे में क्या महाराष्ट्र में साल पहले वाली कहानी एक बार फिर से दोहराने वाली है? क्या एकनाथ शिंदे अब सीएम नहीं महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनेंगे?

End Of Feed