मैनपुरी उपचुनावः शिवपाल यादव SP से अलग कब रहे?...पर सपोर्ट के बाद भी SP की हार तय- राजभर का दावा
Mainpuri By Polls: उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘सूबे में सपा चार बार सत्ता में रही। इनकी सरकार में हुई गुंडई, तानाशाही, जमीन पर अवैध कब्जा, थाने से अपराधियों को छुड़ाने, अन्याय व अत्याचार की घटनाओं को लोग भूले नहीं हैं। लोग अब सपा को वोट देने के लिए हरगिज तैयार नहीं हैं।’’
Mainpuri By Polls: ओम प्रकाश राजभर, शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव। (फाइल)
शनिवार (19 नवंबर, 2022) को उन्होंने यह दावा उत्तर प्रदेश (UP) के बलिया में मनियर क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान किया। पत्रकारों से वह बोले कि सुभासपा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) और बसपा (BSP) को पीछे धकेल कर तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
राजभर के अनुसार, पिछले लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन में मैनपुरी सीट पर मुलायम सिंह यादव 95 हजार मतों के अंतर से चुनाव जीते थे। अगर इसमें से बसपा समर्थक मतों को निकाल दें तो सपा की स्थिति का आंकड़ा स्पष्ट हो जाता है।
उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘सूबे में सपा चार बार सत्ता में रही। इनकी सरकार में हुई गुंडई, तानाशाही, जमीन पर अवैध कब्जा, थाने से अपराधियों को छुड़ाने, अन्याय व अत्याचार की घटनाओं को लोग भूले नहीं हैं। लोग अब सपा को वोट देने के लिए हरगिज तैयार नहीं हैं।’’
शिवपाल सिंह यादव की ओर से सपा का समर्थन करने से जुड़े सवाल पर राजभर ने पलट कर सवाल दागा और पूछे ‘‘वह सपा से कब अलग रहे हैं?’’ आगे सुभासपा चीफ ने यह तंज भी कसा कि शिवपाल ने पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी सपा का सहयोग किया था और फिर कर रहे हैं। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited