शिवपाल ने BJP के शाक्य की कुत्ते से करा दी तुलना! कहा- ये तो ऐसे पीछे लगे रहते थे जैसे...; भतीजे को दिया नया नाम

Mainpuri Bypolls 2022: दरअसल, छह साल पहले एक-दूसरे से अलग होने के बाद से यह चौथा मौका है जब आपस में विवादों में उलझे चाचा-भतीजे ने हाथ मिलाया। हालांकि, इस बीच प्रतिद्वंद्वियों का दावा है कि ताजा पुनर्मिलन लंबे समय तक नहीं चलेगा। अतीत की तरह मैनपुरी उपचुनाव के बाद दोनों फिर से अलग हो जाएंगे।

मंच से जन सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव। (फोटो सोर्स: @shivpalsinghyad)

Mainpuri Bypolls 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी महौल (मैनपुरी सीट पर होने वाले उप-चुनाव) के बीच चाचा शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी सीट से डिंपल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से चुनावी मैदान में उतारे गए कैंडिडेट रघुराज शाक्य की तुलना भी बैलगाड़ी के नीचे चलने वाली कुत्ते से करा दी। उन्होंने कहा कि ये ऐसे पीछे लगे रहते थे, जैसे बैलगाड़ी के नीचे कोई कुत्ता हो।

उन्होंने भतीजे अखिलेश यादव को नया नाम दिया है। उन्होंने सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम के लिए 'छोटे नेताजी' नाम इजाद किया है। कहा है कि जैसे उनके भाई मुलायम सिंह यादव को देश में नेताजी कहा जाता था, ठीक वैसे ही अब से उनके बेटे अखिलेश को छोटे नेता जी के नाम से जाना और पुकारा जाएगा।

End Of Feed