जाने वाली है मल्लिकार्जुन खरगे की नौकरी, फूटेगा हार का ठीकरा...अमित शाह का कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना
शाह ने कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव के बाद भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और कांग्रेस के लोग ईवीएम को दोष देंगे।
अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना
Amit Shah vs Mallikarjuna Kharge: गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को निशाने पर लेते हुए कहा कि चुनाव नतीजे के बाद कांग्रेस की हार निश्चित है। यूपी के कुशीनगर में रैली के दौरान अमित शाह ने दावा किया कि चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस की हार का ठीकरा पार्टी नेताओं राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पर नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर फूटेगा और उनकी नौकरी जाने वाली है।
हार का ठीकरा खरगे साहब पर फूटेगा
शाह ने कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव के बाद भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और कांग्रेस के लोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को दोष देंगे। उन्होंने कहा, चार जून को मोदी जी की, भाजपा की विजय निश्चित है। चार तारीख की दोपहर को आप देखना, राहुल बाबा के लोग प्रेस कांफ्रेंस करेंगे कि हम ईवीएम के कारण हार गये। हार का ठीकरा भाई-बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा) पर नहीं फूटेगा। यह ठीकरा खरगे साहब पर फूटेगा और उनकी नौकरी जाने वाली है।''
पांच चरण में मोदी जी 310 सीटें जीत चुके हैं
शाह ने दावा किया कि छह चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। मेरे पास पांच चरण का आंकड़ा है। पांच चरण में मोदी जी 310 सीटें जीत चुके हैं। छठा चरण हो गया है। अब सातवां होने वाला है। आप लोगों को 400 पार कराना है। उन्होंने दावा किया, मैं चार तारीख का परिणाम बताता हूं। राहुल बाबा, आपकी पार्टी को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी और अखिलेश बाबू आपके प्रति सहानुभूति से मैं बात करूं तो आपको चार सीटें भी नहीं आ रही हैं। शाह ने दावा किया कि अगर जनता ने गलती से भी सपा और कांग्रेस को जिताया तो पिछड़े, अति पिछड़े और दलित वर्गों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और हैदराबाद में यही काम किया गया है और बंगाल में भी किया था मगर हाई कोर्ट ने उस पर रोक लगा दी।
मुस्लिम आरक्षण संविधानसम्मत नहीं
उन्होंने कहा, मुस्लिम आरक्षण संविधानसम्मत नहीं है और विपक्ष अपने वोट बैंक को जिंदा करने के लिए मुस्लिम आरक्षण की बात करता है, जिसका सीधा खामियाजा पिछड़े वर्ग को भुगतना पड़ेगा। जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तब तक पिछड़े वर्ग के आरक्षण को हाथ नहीं लग सकता। गृह मंत्री ने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन की सरकार बनी तो कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाएगा, तीन तलाक की व्यवस्था वापस लायी जाएगी, आतंकवादियों से बातचीत शुरू हो जाएगी और राम मंदिर पर बाबरी ताला लगा दिया जाएगा। उन्होंने सपा पर अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह चुनाव कार सेवकों पर गोली चलवाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच है।
पीओके भारत का है और उसे लेकर रहेंगे
शाह ने दावा किया कि कांग्रेस ने राम मंदिर मुद्दे को 70 साल तक लटकाए रखा, मगर मोदी ने पांच साल में मंदिर के लिए भूमि पूजन भी किया और उसकी प्राण—प्रतिष्ठा भी कर दी। गृह मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने औरंगजेब का तोड़ा हुआ काशी विश्वनाथ मंदिर बनवाया और सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी हमें डरा रही है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। उससे पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) नहीं मांगिए। अरे राहुल बाबा... आपकी पार्टी डरती होगी एटम बम से। हम तो भाजपा वाले हैं, डरते नहीं हैं। पीओके भारत का है, रहेगा और उसको हम लेकर रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited