'क्या केवल मुसलमानों के ही बच्चे होते हैं? मेरे पास पांच हैं', पीएम मोदी के मुसलमानों वाले बयान' पर भड़के खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी मौजूदा लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने की ओर अग्रसर है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में 'मंगलसूत्र और मुसलमानों' का जिक्र कर रहे हैं।
खड़गे बोले-'क्या केवल मुसलमानों के ही ये (बच्चे) होते हैं?
- मल्लिकार्जुन खड़गे बोले कांग्रेस लोकसभा में बहुमत हासिल करने की ओर अग्रसर
- खड़गे बोले-'क्या केवल मुसलमानों के ही ये (बच्चे) होते हैं? मेरे पांच बच्चे हैं'
- कहा-आप (मोदी) केवल मुसलमानों को ही निशाना क्यों बनाते हैं?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक चुनावी रैली में कहा- 'हम बहुमत हासिल करने जा रहे हैं और इस वजह से वह (मोदी) हमेशा मंगलसूत्र और मुसलमानों के बारे में बात कर रहे हैं। वह कहते हैं कि हम तुम्हारा धन चुरा लेंगे और उन लोगों को दे देंगे जिनके अधिक बच्चे होंगे। गरीब लोगों के हमेशा अधिक बच्चे होते हैं... क्या केवल मुसलमानों के ही ये (बच्चे) होते हैं? मेरे पांच बच्चे हैं'
वह पिछले हफ्ते राजस्थान में एक रैली में मोदी की टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे जब पीएम ने कहा था, 'इससे पहले, जब वे (कांग्रेस) सत्ता में थे, उन्होंने कहा था कि मुसलमानों का देश की संपत्ति पर पहला अधिकार है। इसका मतलब है कि वे इस संपत्ति को उन लोगों को वितरित करेंगे जिनके अधिक बच्चे हैं, घुसपैठियों को…'
खड़गे ने अपनी मां और चाचा की मौत का किया जिक्र
अपनी मां और चाचा की मौत का जिक्र करते हुए, जो 1948 में उनके घर में आग लगने के दौरान मारे गए थे, खड़गे ने कहा, 'मैं इकलौता बेटा था… मेरा घर जला दिया गया और सभी लोग मर गए… (मेरे पिता) ने कहा, 'मैं जीवित हूं केवल अपने बच्चों को देखने के लिए' तो, गरीब, जिनके पास पैसा नहीं है, उनके बच्चे हैं। आप (मोदी) केवल मुसलमानों को ही निशाना क्यों बनाते हैं? मुसलमान अपने देश में हैं...वे भारतीय हैं।' भाइयों, उनके (भाजपा) के बहकावे में मत आओ और मिलकर देश बनाओ...इस देश को मत तोड़ो।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited