'क्या केवल मुसलमानों के ही बच्चे होते हैं? मेरे पास पांच हैं', पीएम मोदी के मुसलमानों वाले बयान' पर भड़के खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी मौजूदा लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने की ओर अग्रसर है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में 'मंगलसूत्र और मुसलमानों' का जिक्र कर रहे हैं।

खड़गे बोले-'क्या केवल मुसलमानों के ही ये (बच्चे) होते हैं?

मुख्य बातें

  1. मल्लिकार्जुन खड़गे बोले कांग्रेस लोकसभा में बहुमत हासिल करने की ओर अग्रसर
  2. खड़गे बोले-'क्या केवल मुसलमानों के ही ये (बच्चे) होते हैं? मेरे पांच बच्चे हैं'
  3. कहा-आप (मोदी) केवल मुसलमानों को ही निशाना क्यों बनाते हैं?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक चुनावी रैली में कहा- 'हम बहुमत हासिल करने जा रहे हैं और इस वजह से वह (मोदी) हमेशा मंगलसूत्र और मुसलमानों के बारे में बात कर रहे हैं। वह कहते हैं कि हम तुम्हारा धन चुरा लेंगे और उन लोगों को दे देंगे जिनके अधिक बच्चे होंगे। गरीब लोगों के हमेशा अधिक बच्चे होते हैं... क्या केवल मुसलमानों के ही ये (बच्चे) होते हैं? मेरे पांच बच्चे हैं'

वह पिछले हफ्ते राजस्थान में एक रैली में मोदी की टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे जब पीएम ने कहा था, 'इससे पहले, जब वे (कांग्रेस) सत्ता में थे, उन्होंने कहा था कि मुसलमानों का देश की संपत्ति पर पहला अधिकार है। इसका मतलब है कि वे इस संपत्ति को उन लोगों को वितरित करेंगे जिनके अधिक बच्चे हैं, घुसपैठियों को…'

End Of Feed