मल्लिकार्जुन के बाद अब बेटे के 'जहरीले बोल', प्रियांक खड़गे ने PM मोदी को बताया 'नालायक बेटा'

Karnataka Assembly Election 2023: कलबुर्गी में प्रियांक ने सोमवार को कहा कि 'ऐसा नालायक बेटा होगा तो घर कैसे चलेगा। मोदी जब कलबुर्गी में आए थे, तब आपने कहा था कि आप लोग डरिए मत। बंजारा का एख बेटा में दिल्ली में बैठा है।' भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव कांग्रेस हार रही है। यह देखकर उसके नेता हताश हो गए हैं और इस तरह के बयान दे रहे हैं।

Priyank Kharge : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बयान पर अभी सियासी घमासान थमा नहीं था कि अब उनके बेटे ने पीएम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है। खड़गे के बेटे प्रियांग खड़गे ने अब पीएम मोदी की तुलना 'नालायक बेटे' से की है। बता दें कि कुछ दिनों पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को 'जहरीला सांप' बताया जिसके बाद पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और फिर बाद में पीएम ने कांग्रेस पर पलटवार किया।

कलबुर्गी में प्रियांक ने दिया विवादित बयान

कलबुर्गी में प्रियांक ने सोमवार को कहा कि 'ऐसा नालायक बेटा होगा तो घर कैसे चलेगा। मोदी जब कलबुर्गी में आए थे, तब आपने कहा था कि आप लोग डरिए मत। बंजारा का एख बेटा में दिल्ली में बैठा है।' भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव कांग्रेस हार रही है। यह देखकर उसके नेता हताश हो गए हैं और इस तरह के बयान दे रहे हैं। पहले सोनिया गांधी हताशा में गईं। इसके बाद मल्लिकार्जुन हताशा में गए। इनको पता है कि अगले 20 सालों तक पीएम मोदी रहने वाले हैं। इनकी 'लूट-पाट' बंद है। इस हताशा में ये नीचे गिरते जा रहे हैं।

मोदी जहरीले सांप की तरह-मल्लिकार्जुन

गत 27 अप्रैल को गडग में एक चुनावी सभा के दौरान मल्लिकार्जुन ने कहा, ‘गलती मत कीजिए। मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा। अगर आप छूएंगे तो मर जाएंगे। अगर आपको लगता है कि नहीं, नहीं, यह जहर नहीं है, क्योंकि मोदी ने इसे दिया है, सज्जन प्रधानमंत्री ने दिया है तो इसे चाटकर देखिए। अगर आप इस जहर को चाटेंगे तो हमेशा के लिए सो जाएंगे।’ हालांकि, अपने बयान पर विवाद होने के खड़गे ने यू-टर्न ले लिया। उन्होंने कहा कि 'जहरीले सांप' का इस्तेमाल उन्होंने पीएम के लिए नहीं बल्कि भाजपा की विचारधारा के लिए किया।

End Of Feed