TMC संसदीय दल के नेता चुनी गईं ममता बनर्जी, जानें किस बात के लिए दीदी ने मांगी माफी

TMC Plan for Delhi: ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष, पार्टी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को लोकसभा में पार्टी का नेता, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में उपनेता, कल्याण बनर्जी को मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) चुना गया। ममता ने इस मौके पर माफी भी मांगी।

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल।

West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक की। इस मौके पर लोकसभा में पार्टी की रणनीति पर की चर्चा की गई। साथ ही पार्टी संसदीय दल का नेता, लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के नेता, उपनेता और मुख्य सचेतक पर फैसला हुआ। ममता ने खुद इसके बारे में जानकारी साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को सरकार बनाने की बधाई देने से इनकार कर दिया है।

टीएमसी संसदीय दल की नेता चुनी गईं ममता

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष, पार्टी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को लोकसभा में पार्टी का नेता, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में उपनेता, कल्याण बनर्जी को मुख्य सचेतक(चीफ व्हिप) चुना गया। राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पार्टी का नेता चुना गया, सागरिका घोष को उपनेता और नदीमुल हक को मुख्य सचेतक(चीफ व्हिप) चुना गया है।

ममता ने किस बात के लिए मांग ली माफी?

ममता ने कहा कि 'मैं माफी चाहती हूं, लेकिन गैर संवैधानिक, गैर कानूनी पार्टी को सरकार बनाने के लिए मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती हूं। मेरी शुभकामना देश के लिए रहेगी, जो भी सांसद हैं उनसे कहूंगी कि आप अपनी पार्टी को मजबूत बनाए, हम आपकी पार्टी नहीं तोड़ेंगे लेकिन आपकी पार्टी में अंदर से ही टूट होगी, आपके पार्टी में लोग खुश नहीं हैं।'
End Of Feed