'घुसपैठियों की प्रवक्ता हैं ममता बनर्जी...', Times Now Navbharat से एक्सक्लूसिव बातचीत में JP Nadda का बंगाल CM पर बड़ा आरोप

JP Nadda Exclusive Interview:जेपी नड्डा ने टाइम्स नाउ नवभारत पर एक्सक्लूसवि बातचीत में कहा कि ममता बनर्जी को आजकल कौन पसंद कर रहा है? घुसपैठियों का पालन-पोषण करना, पहचान पत्र बनाना, मतदाता सूची में उनका नाम जोड़ना, उन्हें राशन कार्ड और कल्याण योजना का लाभ देना... यह सब कौन कर रहा है? मैं उन्हें महबूबा ममता या मोहतरमा ममता नहीं कहूंगा, लेकिन उनका काम ऐसा है। वह देश विरोधियों की मदद कर रही हैं।

JP Nadda Exclusive Interview: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टाइम्स नाउ नवभारत पर एक्सक्लूसवि बातचीत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया है। टाइम्स नाउ व टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से बातचीत के दौरान जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी को घुसपैठियों की प्रवक्ता बताया। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी बंगाल के लोगों की नहीं, बल्कि घुसपैठियों की प्रवक्ता हैं। उन्होंने कहा, यह एक गंभीर आरोप है जो उन पर मैं लगा रहा हूं।

जेपी नड्डा ने कहा, ममता बनर्जी को आजकल कौन पसंद कर रहा है? घुसपैठियों का पालन-पोषण करना, पहचान पत्र बनाना, मतदाता सूची में उनका नाम जोड़ना, उन्हें राशन कार्ड और कल्याण योजना का लाभ देना... यह सब कौन कर रहा है? मैं उन्हें महबूबा ममता या मोहतरमा ममता नहीं कहूंगा, लेकिन उनका काम ऐसा है। वह देश विरोधियों की मदद कर रही हैं।

शाहजहां शेख मामले में क्या कर रही थी बंगाल पुलिस?

जेपी नड्डा ने इस दौरान संदेशखाली की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना 5 फरवरी की है और 18 अप्रैल को सीबीआई शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लेती है। इस समय सीमा के बीच राज्य सरकार क्या कर रही थी? उन्होंने ममता बनर्जी द्वारा इस पूरे मामले को मनगढंत बताए जाने पर कहा कि वहां बम और हथियार मिलते हैं और एनआईए को हस्तक्षेप करना पड़ता है। उन्होंने कहा, कौन कहता है कि मैं अपराधी हूं? आज तक किस अपराधी ने अपना अपराध कबूला है? क्या कोई हत्यारा कहता है कि उसने हत्या की है, वे हमेशा दावा करते हैं कि हमारे साथ अन्याय हुआ है।

End Of Feed