ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव से पहले कसी कमर, INDIA से अलग होकर बनाया ये बड़ा प्लान

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है, इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी तैयारी तेज कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा नेता के निर्वाचन क्षेत्र में बीएसएफ ने मतदाताओं को प्रभावित किया।

भाजपा को ममता बनर्जी ने जमकर कोसा।

Mamata Banerjee Plan For Elections: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूजिव अलायंस (INDIA) से अलग होने के बाद ममता बनर्जी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। ममता और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है। पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर ताकत झोंकने के लिए उन्होंने खास प्लान तैयार किया है।

चुनाव से पहले ममता बनर्जी हुईं एक्टिव!

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव से पहले एक्टिव हो गई हैं। विपक्षी गठबंधन INDIA से नाता तोड़ने के बाद टीएमसी और सीएम ममता आक्रामक अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने सूबे के सियासी गुणा-गणित को समझते हुए सीएए के मुद्दे को भुनाना शुरू कर दिया है, वो अपने मुख्य विरोधी दल भाजपा को तरह-तरह से घेरने की कोशिश में जुटी हुई हैं।

बीएसएफ पर लगाया ममता ने लगाया आरोप

ममता बनर्जी ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के लोकसभा क्षेत्र बलूरघाट में हुए चुनाव के दौरान मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता ने यह भी कहा कि वह अपने जीवनकाल में किसी को भी लोगों की नागरिकता छीनने नहीं देंगी।

End Of Feed