क्या बंगाल में TMC-कांग्रेस में फिर बनेगी बात! सोनिया गांधी से आज मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी

West Bengal Seat Sharing: ममता बनर्जी आज शाम दिल्ली में रहेंगी। सूत्रों के मुताबिक, वह इस दौरान सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं। दोनों के बीच पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर भी फाइनल चर्चा होने की उम्मीद है।

सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी

West Bengal Seat Sharing : लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के अंदर बनी गहमागहमी खत्म हो सकती है। इसके संकेत पश्चिम बंगाल से मिले हैं। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग के मुद्दे को सुलझाने के लिए तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से पहल कर सकती हैं। बता दें, इससे पहले टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

अब खबर है कि ममता बनर्जी आाज शाम दिल्ली आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार उनके कार्यक्रम में कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात भी शामिल है। कहा जा रहा है कि दोनों दिग्गज नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग पर फाइनल बातचीत होगी। अगर बात बनती है तो पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से भाजपा का मुकाबला इंडिया गठबंधन से होगा।

फिलहाल होल्ड पर है मामला

बता दें, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई थी। इसके बाद ममता बनर्जी ने सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और माकपा पर कई आरोप पर भी लगाए, जिसके बाद से कांग्रेस एलायंस कमेटी, प्रदेश कमेटी ओर टीएमसी के बीच सीट शेयरिंग की चर्चा फिलहाल होल्ड पर है।

End Of Feed