West Bengal: सीट बंटवारे पर ममता बनर्जी के घर में ही शुरू हुआ 'सिरफुटव्वल', दीदी के खिलाफ उनके भाई ने खोला मोर्चा

Lok Sabha Chunav: पश्चिम बंगाल की सियासत अब नई ओर करवट ले रही है। ममता बनर्जी के खिलाफ उनके ही भाई बाबुन बनर्जी ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने हावड़ा सीट पर प्रत्याशी के चयन को लेकर दीदी से नाराजगी जाहिर की है। आपको बताते हैं कि वो कौन सी सीट है, जिसपर उतारे गए प्रत्याशी को लेकर ममता के भाई ही रूठ गए हैं।

Mamata Banerjee Vs Babul Banerjee

पश्चिम बंगाल की सियासत में नया मोड़।

Mamata Banerjee in Trouble: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से उनके छोटे भाई बाबुन बनर्जी ही नाराज हो गए हैं। बाबुन ने हावड़ा लोकसभा सीट से प्रसून बनर्जी को फिर से पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने पर नाराजगी जाहिर की है। आखिर ऐसा क्या विवाद है, जिसके चलते ममता के अपने भाई ही उनसे खफा हो गए। आपको सारा माजरा बताते हैं।

क्या हावड़ा से खुद चुनाव लड़ना चाहते थे ममता के भाई?

इस सवाल का जवाब है- शायद हां..., उन्होंने खुद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने की अटकलों को खारिज तो कर दिया, लेकिन कहा कि वह हावड़ा सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। बाबुन बनर्जी इस समय दिल्ली में हैं। उन्होंने कहा, 'मैं हावड़ा लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के चयन से खुश नहीं हूं। प्रसून बनर्जी सही चयन नहीं हैं। कई और सक्षम उम्मीदवार थे जिनकी अनदेखी की गई।'

ममता ने भाई का अपमान करने वाले को बनाया उम्मीदवार

बाबुल बनर्जी और प्रसून बनर्जी के बीच आपसी विवाद है। जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया। ममता बनर्जी के छोटे भाई ने कहा, 'प्रसून ने मेरा जो अपमान किया था, मैं कभी उसे नहीं भूल सकता।' पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस से हावड़ा सीट का दूसरी बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्हें तीसरी बार भी उम्मीदवार बनाया गया है।

TMC उम्मीदवारों की घोषणा, किसे कहां से मिला टिकट?

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार होंगे। टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को पश्चिम बंगाल में कृष्णानगर लोकसभा सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाया।

लोकसभा सीटउम्मीदवार का नामपार्टी
कोलकाता उत्तरसुदीप बंदोपाध्यायतृणमूल कांग्रेस
कोलकाता दक्षिणमाला रायतृणमूल कांग्रेस
हावड़ाप्रसून बनर्जीतृणमूल कांग्रेस
डायमण्ड हार्बरअभिषेक बनर्जीतृणमूल कांग्रेस
दमदमप्रो. सौगत रायतृणमूल कांग्रेस
श्रीरामपुरकल्याण बनर्जीतृणमूल कांग्रेस
हुगलीरचना बंदोपाध्यायतृणमूल कांग्रेस
बैरकपुरपार्थ भौमिकतृणमूल कांग्रेस
बारासातडा. काकोली घोष दस्तीदारतृणमूल कांग्रेस
आरामबागमिताली बागतृणमूल कांग्रेस
घाटालदीपक अधिकारी (अभिनेता देव)तृणमूल कांग्रेस
मिदनापुरजून मालियातृणमूल कांग्रेस
बांकुड़ाअरूप चक्रवर्तीतृणमूल कांग्रेस
वर्दवान पूर्वडा. शर्मिला सरकारतृणमूल कांग्रेस
आसनसोलशत्रुघ्न सिन्हातृणमूल कांग्रेस
वर्दवान दुर्गापुरकीर्ति आजादतृणमूल कांग्रेस
वीरभूमशताब्दी रायतृणमूल कांग्रेस
तमलुकदेवांशु भट्टाचार्यतृणमूल कांग्रेस
बसीरहाटहाजी नुरुल इसलामतृणमूल कांग्रेस
मथुरापुरबापी हालदारतृणमूल कांग्रेस
अलीपुरदुआरप्रकाश चिक बराइकतृणमूल कांग्रेस
दार्जिलिंगगोपाल लामातृणमूल कांग्रेस
रायगंजकृष्ण कुमार कल्याणीतृणमूल कांग्रेस
बालुरघाटविप्लव मित्रतृणमूल कांग्रेस
मालदह उत्तरप्रसून बैनर्जी (पूर्व आईपीएस)तृणमूल कांग्रेस
मालदह दक्षिणशाहनवाज रेहानतृणमूल कांग्रेस
जंगीपुरखलीलुर रहमानतृणमूल कांग्रेस
बरहमपुरयुसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)तृणमूल कांग्रेस
मुर्शिदाबादअबू ताहेर खानतृणमूल कांग्रेस
कृष्णानगरमहुआ मोइत्रातृणमूल कांग्रेस
राणाघाटमुकुटमणि अधिकारीतृणमूल कांग्रेस
बनगांवविश्वजीत दासतृणमूल कांग्रेस
जलपाईगुड़ीनिर्मलचन्द्र रायतृणमूल कांग्रेस
कूचबिहारजगदीश चन्द्र बासुनियातृणमूल कांग्रेस
विष्णुपुरसुजाता मण्डल खांतृणमूल कांग्रेस
जॉयनगरप्रतिमा मंडलतृणमूल कांग्रेस
जादवपुरसायोनी घोषतृणमूल कांग्रेस
उलूबेरियासजदा अहमदतृणमूल कांग्रेस
कंठीउत्तम बारिकतृणमूल कांग्रेस
झारग्रामकालीपाड़ा सोरेनतृणमूल कांग्रेस
पुरुलियाशांतिराम महतोतृणमूल कांग्रेस
बोलपुरअसित कुमार मलतृणमूल कांग्रेस

उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के बाद ममता बनर्जी ने 10 मार्च को कहा था कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी; असम, मेघालय में भी चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से बातचीत कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited