West Bengal: सीट बंटवारे पर ममता बनर्जी के घर में ही शुरू हुआ 'सिरफुटव्वल', दीदी के खिलाफ उनके भाई ने खोला मोर्चा

Lok Sabha Chunav: पश्चिम बंगाल की सियासत अब नई ओर करवट ले रही है। ममता बनर्जी के खिलाफ उनके ही भाई बाबुन बनर्जी ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने हावड़ा सीट पर प्रत्याशी के चयन को लेकर दीदी से नाराजगी जाहिर की है। आपको बताते हैं कि वो कौन सी सीट है, जिसपर उतारे गए प्रत्याशी को लेकर ममता के भाई ही रूठ गए हैं।

पश्चिम बंगाल की सियासत में नया मोड़।

Mamata Banerjee in Trouble: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से उनके छोटे भाई बाबुन बनर्जी ही नाराज हो गए हैं। बाबुन ने हावड़ा लोकसभा सीट से प्रसून बनर्जी को फिर से पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने पर नाराजगी जाहिर की है। आखिर ऐसा क्या विवाद है, जिसके चलते ममता के अपने भाई ही उनसे खफा हो गए। आपको सारा माजरा बताते हैं।

क्या हावड़ा से खुद चुनाव लड़ना चाहते थे ममता के भाई?

इस सवाल का जवाब है- शायद हां..., उन्होंने खुद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने की अटकलों को खारिज तो कर दिया, लेकिन कहा कि वह हावड़ा सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। बाबुन बनर्जी इस समय दिल्ली में हैं। उन्होंने कहा, 'मैं हावड़ा लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के चयन से खुश नहीं हूं। प्रसून बनर्जी सही चयन नहीं हैं। कई और सक्षम उम्मीदवार थे जिनकी अनदेखी की गई।'

ममता ने भाई का अपमान करने वाले को बनाया उम्मीदवार

बाबुल बनर्जी और प्रसून बनर्जी के बीच आपसी विवाद है। जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया। ममता बनर्जी के छोटे भाई ने कहा, 'प्रसून ने मेरा जो अपमान किया था, मैं कभी उसे नहीं भूल सकता।' पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस से हावड़ा सीट का दूसरी बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्हें तीसरी बार भी उम्मीदवार बनाया गया है।

End Of Feed