दिल्ली में कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाने आया शख्स और मार बैठा थप्पड़
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, कन्हैया कुमार पर न्यू उस्मानपुर इलाके में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर प्रचार अभियान के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा हमला करते देखा गया।
कन्हैया कुमार पर दिल्ली में हमला
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता और उत्तरी पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमला हुआ है। कन्हैया कुमार को एक युवक ने थप्पड़ मारकर उनपर स्याही फेंक दी है। इस घटना के बाद हमलावर को लोगों ने पकड़ लिया था। इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार कन्हैया कुमार उत्तर पूर्वी दिल्ली में भाजपा के मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
पहले पहनाई माला फिर मारा थप्पड़सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, कन्हैया कुमार पर न्यू उस्मानपुर इलाके में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर प्रचार अभियान के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा हमला करते देखा गया। यह घटना तब हुई जब कन्हैया कुमार स्थानीय पार्षद छाया शर्मा के साथ बैठक के बाद कार्यालय से बाहर आ रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी, कन्हैया कुमार के पास माला लेकर पहुंचता है, पहले वो माला पहनाता है फिर थप्पड़ मार देता है। इसके बाद स्याही भी फेंकी गई।
पार्षद छाया शर्मा ने दी शिकायत
आरोपियों ने आम आदमी पार्टी (आप) की महिला पार्षद छाया गौरव शर्मा के साथ भी बदसलूकी की। करतार नगर में आप कार्यालय के पास हुई इस घटना पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शर्मा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनका शॉल छीन लिया गया और उनके पति को एक तरफ ले जाया गया और धमकी दी गई। शिकायत में कहा गया है कि भीड़ पर काली स्याही फेंकी गई। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited