Kangana Ranaut: तेजस्वी यादव की जगह तेजस्वी सूर्या पर कंगना ने बोल दिया हमला, देखिए वीडियो
Kangana Ranaut: इस रैली में कंगना रनौत ने न सिर्फ गलती की, बल्कि दिवंगत नेताओं समेत कांग्रेस पर भी हमला बोला, जिसके चलते कांग्रेस ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
मंडी में सभा को संबोधित करती हुईं कंगना रनौत
Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से लोकसभा प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार कंगना ने अपनी ही पार्टी के नेता को लपेटे में लिया। दरअसल कंगना तेजस्वी यादव पर हमला बोलना चाह रही थीं, लेकिन उनकी जुबान फिसली और उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या को लपेटे में ले लिया।
ये भी पढ़ें- Shivpal Yadav Badaun: मेरे कार्यकर्ता को थाने से नहीं छोड़ा तो- फोन पर ही शिवपाल यादव ने थानेदार को दिया हड़का
तेजस्वी यादव की जगह तेजस्वी सूर्या
मंडी लोकसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कंगना ने कहा- इनको खुद नहीं पता है कि कहां आ रहे हैं, कहां जा रहे हैं। इस तरह के बिगड़े हुए शहजादों की पार्टी है। चाहे वो राहुल गांधी हों, जिनको चांद पर आलू उगाने हों, या तेजस्वी सूर्या हों जो अपनी गुंडागर्दी करते हैं। मछली उठा-उठा के खाते हैं।"
कंगना के खिलाफ शिकायत
इस रैली में कंगना रनौत ने न सिर्फ गलती की, बल्कि दिवंगत नेताओं समेत कांग्रेस पर भी हमला बोला, जिसके चलते कांग्रेस ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। राज्य संयोजकों द्वारा दायर की गई अपनी शिकायत में, कांग्रेस ने कहा कि रानौत ने "कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कीं और स्वतंत्रता सेनानियों की व्यापारियों के साथ तुलना करके सभी सीमाएं पार कर दीं"।
विक्रमादित्य सिंह से है मुकाबला
रनौत को भाजपा ने मंडी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। यह पहली बार है जब बॉलीवुड की कोई हस्ती हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ रही है। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंडी संसदीय सीट से उनके प्रतिद्वंद्वी हैं। वह छह बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह और वर्तमान प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के बेटे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited