मणिपुर में मतदान के बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, मतदान केंद्र पर चली गोलियां, तोड़ी गईं EVM
Manipur Lok Sabha Election: मणिपुर में कुछ हथियारबंद बदमाश कथित तौर पर इंफाल पूर्व के खोंगमान में एक मतदान केंद्र में घुस आए और यहां प्रॉक्सी वोटिंग की गई। वहीं, इंफाल पश्चिम में इरोइसेम्बा मतदान केंद्र पर भी भारी हिंसा हुई है। जानकारी के मुताबिक, यहां हथियार बंद बदमाश मतदान केंद्र के अंदर घुस गए और यहां रखीं ईवीएम मशीनों के साथ तोड़-फोड़ की गई।
मणिपुर में चुनाव के दौरान हिंसा
Manipur Lok Sabha Election: हिंसाग्रस्त मणिपुर में मतदान के दौरान भारी हिंसा देखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की गई है। पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, कुछ हथियारबंद बदमाश कथित तौर पर इंफाल पूर्व के खोंगमान में एक मतदान केंद्र में घुस आए और यहां प्रॉक्सी वोटिंग की गई। इसके अलावा मतदान केंद्र पर गोलियां चलने की भी सूचना है। मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए हैं।
वहीं, इंफाल पश्चिम में इरोइसेम्बा मतदान केंद्र पर भी भारी हिंसा हुई है। जानकारी के मुताबिक, यहां हथियार बंद बदमाश मतदान केंद्र के अंदर घुस गए और यहां रखीं ईवीएम मशीनों के साथ तोड़-फोड़ की गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए डालें वोट
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मतदाताओं से अपील की कि वे राज्य के मूल निवासियों को बचाने और इसकी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए वोट डालें। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि इनर मणिपुर में भाजपा के उम्मीदवार टी. बसंत सिंह और आउटर मणिपुर के लिए एनपीएफ (नगा पीपुल्स फ्रंट) के के. टिमोथी जिमिक निश्चित रूप से जीतेंगे और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार बनाने में योगदान देंगे। उन्होंने कहा, मैं मणिपुर के लोगों से अपील करता हूं कि वे वोट डालें और राज्य की मूल आबादी को बचाने तथा साथ ही राज्य की अखंडता की रक्षा करने और जल्द से जल्द शांति लाने में योगदान दें।
पांच बूथों पर रोका गया मतदान
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर के पांच बूथों पर अनियमितताओं के आरोप के बाद मतदान रोक दिया गया है। बताया गया है कि यहां पर लोगों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिसके बाद 2 पूर्वी इंफाल में और 3 पश्चिमी इंफाल के मतदान केंद्र पर मतदान रोक दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited