Delhi Chunav 2025: मनीष सिसोदिया को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- अगर AAP जीती तो...
Delhi Chunav 2025: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि अगर पांच फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जीत जाती है तो मनीष सिसोदिया फिर से उप मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं, पटपड़गंज सीट छोड़कर जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे सिसोदिया ने चुनाव जीतने पर ‘परिवर्तनकारी’ शासन का वादा किया।
मनीष सिसोदिया (बाएं) और अरविंद केजरीवाल (दाएं) (फोटो साभार: @msisodia)
Delhi Chunav 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को घोषणा की कि अगर पांच फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जीत जाती है तो मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) फिर से उप मुख्यमंत्री बनेंगे। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार सिसोदिया के पक्ष में जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
केजरीवाल का बड़ा वादा
उन्होंने मतदाताओं से सिसोदिया को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा, ‘‘वह सरकार में उप मुख्यमंत्री बनेंगे और उनके साथ आप सब भी उप मुख्यमंत्री बनेंगे।’’ केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया कि उसने दिल्ली में उनके 10 साल के कार्यकाल के दौरान शहर में विकास कार्यों में बाधा डाली।
भाजपा पर बरसे केजरीवाल
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार भाजपा ने आठ विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने क्षेत्रों में कोई काम नहीं होने दिया। उन आठों विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्र को नरक बना दिया। आप लोगों को भूलकर भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए।’’ उन्होंने मतदाताओं से सिसोदिया को विधायक चुनने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने और पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने मिलकर सरकारी स्कूलों को उनके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बेहतरीन बनाया।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अब भाजपा वाले कह रहे हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे यहां भी सभी सरकारी स्कूल बंद कर देंगे। आपको किसे चुनना है - आप को, जो सरकारी स्कूल बनाती है या भाजपा, जो उन्हें बंद करती है।’’ पटपड़गंज सीट छोड़कर जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे सिसोदिया ने चुनाव जीतने पर ‘परिवर्तनकारी’ शासन का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं जंगपुरा से जीतता हूं तो यहां का हर भाई-बहन उपमुख्यमंत्री बनेगा। यहां के लोगों के काम को रोकने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता।’’
सिसोदिया के सामने कौन-कौन?
जंगपुरा सीट पर भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को उम्मीदवार बनाया है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
VIDEO: बीजेपी ने जारी किया केजरीवाल के घर का नया वीडियो, बताया अय्याशी का शीशमहल
एक चुनाव अधिकारी पर कांग्रेस उम्मीदवार के साथ मारपीट का आरोप; जयराम रमेश बोले- मामले की हो जांच
बीजेपी के इस नेता ने यमुना नदी में बहाया केजरीवाल का पुतला, दिल्ली से विश्वासघात करने का लगाया आरोप
Delhi Assembly Election 2025: भाजपा के घोषणापत्र का तीसरा भाग जारी, अमित शाह ने केजरीवाल और आप सरकार को जमकर कोसा
Delhi Chunav: लांबा की ललकार-दिल्ली में कांग्रेस उठ खड़ी हुई है, केजरीवाल में दम है तो इंडिया अलायंस से बाहर होने का ऐलान करें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited