चुनावी सरगर्मी में मनमोहन सिंह ने पहली बार तोड़ा मौन; पीएम मोदी पर लगाया ये 3 गंभीर आरोप

Election News: मनमोहन सिंह ने पंजाब के मतदाताओं से विकास और समावेशी प्रगति के लिए वोट देने तथा प्रेम, शांति, भाईचारे और सद्भाव को मौका देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ये आरोप लगाया कि मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सार्वजनिक संवाद और प्रधानमंत्री पद की गंभीरता को कम किया है।

PM मोदी पर बरसे मनमोहन सिंह।

Manmohan Singh vs PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आखिरी चरण की वोटिंग बची है। तमाम पार्टियां अपनी-अपनी आखिरी कोशिश में जुटी हुई हैं, वार-पलटवार का सिलसिला सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। इसी बीच देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने इस चुनाव में पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही पंजाब के मतदाताओं से प्रेम, शांति, भाईचारे के लिए वोट करने की अपील की है।

पीएम मोदी पर लगाया तीन गंभीर आरोप

मनमोहन सिंह ने पंजाब के मतदाताओं से विकास और समावेशी प्रगति के लिए वोट देने तथा प्रेम, शांति, भाईचारे और सद्भाव को मौका देने की अपील की। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पंजाब के मतदाताओं से कहा कि केवल कांग्रेस ही विकासोन्मुख प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है जहां लोकतंत्र और संविधान की रक्षा होगी। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर तीन प्रहार किया है।

1). 'प्रधानमंत्री पद की गंभीरता को किया कम'

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सार्वजनिक संवाद और प्रधानमंत्री पद की गंभीरता को कम किया है।

End Of Feed