किस ओर करवट ले रहा हरियाणा चुनाव? क्या पाला बदलेंगी कुमारी शैलजा, खट्टर ने दिया बड़ा ऑफर

Haryana Assembly Elections: कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के लिए बीजेपी की तरफ से यह ऑफर ऐसे समय आया है, जब वह पिछले एक सप्ताह से पार्टी के प्रचार से दूर हैं। हालांकि, वह अपने घर पर समर्थकों से मिल रही हैं। क्षेत्र में सक्रिय नहीं होने के कारण दलित वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टियां भी कुमारी शैलजा पर डोरे डाल रही हैं।

खट्टर ने दिया कुमारी शैलजा को ऑफर।

Haryana Assembly Elections: हरियाणा चुनाव से पहले पाला बदल की सियासत गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेताओं पर डोरे डालना शुरू कर दिया है। इस बीच कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा को बड़ा ऑफर मिला है, जिसने कांग्रेस नेताओं के कान खड़े कर दिए हैं। हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि बहन कुमारी शैलजा का कांग्रेस में अपमान हुआ है। हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और हम उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए तैयार हैं।

भाजपा की तरफ से कुमारी शैलजा के लिए आए इस ऑफर ने राज्य की सियासी हलचल बढ़ा दी है। बता दें, कुमारी शैलजा के लिए यह ऑफर ऐसे समय आया है, जब वह पिछले एक सप्ताह से पार्टी के प्रचार से दूर हैं। हालांकि, वह अपने घर पर समर्थकों से मिल रही हैं। क्षेत्र में सक्रिय नहीं होने के कारण दलित वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टियां भी कुमारी शैलजा पर डोरे डाल रही हैं।

कांग्रेस में हुआ शैलजा का अपमान- कांग्रेस

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, कांग्रेस की दलित नेता कुमारी शैलजा का अपमान हुआ है। उन्हें गालियांद दी गईं और अब वह अपने घर पर बैठी हैं। खट्टर ने कहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा को इस अपमान के बावजूद कोई शर्म नहीं आई। आज एक बड़ा वर्ग सोच रहा है कि क्या करें। हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और उन्हें भी अपने साथ लोने के लिए तैयार हैं।

End Of Feed