मनोज तिवारी-कन्हैया, खट्टर और निरहुआ...छठे चरण में कई दिग्गजों के बीच मुकाबला, जानें हर हाईप्रोफाइल सीट का चुनावी समीकरण

Top Candidates Battle in Lok Sabha Election 2024 6th Phase: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में मेनका गांधी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, धर्मेंद्र प्रधान, मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल खट्टर जैसे नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं लोकसभा चुनाव के छठे चरण में किन-किन हाईप्रोफाइल सीटों पर मुकाबला है...

लोकसभा चुनाव का छठा चरण

Top Candidates Battle in Lok Sabha Election 2024 6th Phase: लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे अपने छठे चरण में पहुंच चुका है। इस चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर 25 मई (शनिवार) को मतदान होना है। इसमें दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्य भी शामिल हैं, जिनकी सभी सीटों पर वोटिंग शनिवार को होगी। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, छठे चरण में 58 लोकसभा सीटों पर 889 प्रत्याशी मैदान में हैं और 11 करोड़ से अधिक मतदाता इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

आम चुनाव के इस चरण में उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा 14 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की 8, दिल्ली की सभी 7, हरियाणा की सभी 10, बिहार की 8, झारखंड की 4, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान होगा। छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में मेनका गांधी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, धर्मेंद्र प्रधान, मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल खट्टर जैसे नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं लोकसभा चुनाव के छठे चरण में किन-किन हाईप्रोफाइल सीटों पर मुकाबला है...

End Of Feed