'वोट जिहाद' पर जारी बवाल के बीच मौलाना सिराज खान की अपील, महाविकास अघाड़ी के पक्ष में करें वोटिंग
भाजपा द्वारा 'वोट जिहाद' के आरोपों पर मौलाना सिराज खान ने कहा कि भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिहाद का सही मतलब समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले जब अपनी बात करते हैं तो उन्हें समझना चाहिए कि जिहाद का मतलब सिर्फ आतंकवाद नहीं है। यह एक धार्मिक और समाज सेवा का तरीका है, जिसे वे समझ नहीं पा रहे हैं।
महाविकास अघाड़ी के नेता
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच 'वोट जिहाद' को लेकर पक्ष और विपक्ष की तरफ से जमकर बयानबाजी की जा रही है। महाराष्ट्र भाजपा के कुछ नेता तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि वोट जिहाद के लिए महाराष्ट्र में विदेश से फंडिंग तक की गई है। इन सभी दावों के बीच एक दावा भाजपा के नेताओं की तरफ से यह भी किया गया कि ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने बीते दिनों महाविकास अघाड़ी को अपनी 17 मांगों वाला पत्र भेजा था।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव ‘अजब', परिणाम आने पर ही स्पष्ट होगा कि कौन गुट किसका समर्थन कर रहा है: फडणवीस
मौलाना सिराज खान की अपील
जमीयत-ए-उलेमा मुंबई के अध्यक्ष मौलाना सिराज खान ने आईएएनएस से बात करते हुए लोगों से महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील की है। मौलाना सिराज खान ने शुक्रवार को कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने के बाद वह चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनें।
क्यों किया उद्धव को सपोर्ट
मौलाना सिराज खान ने महाविकास अघाड़ी की सरकार के दौरान विशेष रूप से कोविड-19 संकट के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की नेतृत्व क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान महाराष्ट्र में हालात बहुत बेहतर थे। जबकि अन्य राज्यों में लोग मर रहे थे, लाशें गंगा में बहाई जा रही थी। लेकिन, महाराष्ट्र में लोगों को खाना, पानी और यात्रा की सुविधा मुहैया कराई गई। यही कारण है कि हम चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे फिर से मुख्यमंत्री बने। मौलाना सिराज खान ने उद्धव ठाकरे की नेतृत्व शैली की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छे इंसान हैं और समाज के हर वर्ग के लिए उनके दिल में सम्मान है। उन्होंने कहा कि उनका दिल बहुत अच्छा है, उन्होंने हर समाज के लिए बेहतरीन काम किया है। उनकी सरकार के दौरान महाराष्ट्र में कोई भी भेदभाव नहीं हुआ।
'महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों को समर्थन'
मुस्लिम समुदाय और अन्य धर्मों के लोगों से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अपने मत का उपयोग करना चाहिए और उन उम्मीदवारों को वोट देना चाहिए जो धर्मनिरपेक्ष और समाज के सभी वर्गों के लिए काम करने वाले हों। हमने सभी समुदायों से अपील की है कि वे 20 तारीख को चुनाव में वोट करें और महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों को समर्थन दें। मौलाना सिराज खान ने इस संदर्भ में एक पत्र जारी किया है। पत्र में उन्होंने खासतौर पर मुसलमानों से वोट देने की अपील की है। यह पत्र उर्दू में लिखा गया था। उन्होंने इस पत्र के माध्यम से यह भी बताया कि महाराष्ट्र में जब महाविकास अघाड़ी की सरकार थी, तब पूरे राज्य में अमन-चैन और भाईचारे का माहौल था, जो अब सत्ता परिवर्तन के बाद बिगड़ गया है।
IANS की रिपोर्ट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited