UP Politics: उपचुनाव में मायावती की BSP का क्या होगा? जानें बसपा के सामने क्या है सबसे बड़ी चुनौती

UP by-election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, माना जा रहा है कि ये चुनाव NDA बनाम INDIA के बीच आमने-सामने का मुकाबला होने जा रहा है। ऐसे में मायावती की पार्टी का क्या होगा? लोकसभा चुनाव में हार के बाद बसपा के सामने उपचुनाव में अपना कुनबा बढ़ाने की बड़ी चुनौती होगी।

मायावती, बसपा सुप्रीमो।

Mayawati in Uttar Pradesh By-Election: लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट हो चुकी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सामने उपचुनाव में अपना कुनबा बढ़ाने की एक बड़ी चुनौती आ गई है। पार्टी को प्रतिदिन घटते जनाधार का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बसपा के लिए अपने प्रभाव को बचाने के लिए जरूरी हो गया है कि इस उपचुनाव में दलित वोटों के बीच अपनी पैठ को एक बार फिर से साबित करे।

एक भी सीट पर नहीं खुला था बसपा का खाता

राजनीतिक जानकारों की मानें तो जिन नौ सीटों पर अभी उपचुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से एक भी सीट पर बसपा का खाता नहीं खुला था। बसपा ने महज बलिया की रसड़ा सीट पर जीत दर्ज की थी। अब अगर 2022 के चुनावी आंकड़ों पर नजर डालें तो बसपा आंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर तीसरे नंबर पर आई थी। यहां उनके प्रत्याशी प्रतीक पांडेय को 58,186 वोट मिले। इस सीट पर सपा के लालजी वर्मा ने जीत दर्ज की थी।

इन सीटों पर तीसरे नंबर पर थी मायावती की पार्टी

मीरापुर विधानसभा में बसपा तीसरे स्थान पर रही थी। उसके उम्मीदवार को 23,733 वोट मिले थे। इस सीट पर रालोद के उम्मीदवार चंदन चौहान ने जीत दर्ज की थी। गाजियाबाद में भी बसपा तीसरे नंबर पर थी। यहां उसके उम्मीदवार को 32,554 वोट मिले थे। यहां पर भाजपा के उम्मीदवार अतुल गर्ग को जीत मिली थी।

End Of Feed