Delhi MCD Election 2022 Updates: दिल्ली में नगर निगम चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है शाम साढ़े 5 बजे तक पड़े Vote
Delhi MCD Election 2022 Updates: दिल्ली में नगर निगम चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है शाम साढ़े 5 बजे तक पड़े Vote
MCD, Delhi Nagar Nigam Chunav 2022 Voting Updates: एमसीडी चुनाव में वोटिंग को लेकर सुबह से मतदाताओं में कम उत्साह देखा गया,मगर दोपहर बाद बूथों पर लोग वोट डालने पहुंचे, सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग चली लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया, चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे गौर हो कि चुनाव में बीजेपी, AAP और कांग्रेस के बीच मुकाबला है।भारतीय जनता पार्टी नगर निगम में पिछले 15 साल से सत्ता में है और लगातार चौथे कार्यकाल पर पार्टी की नजर है। वहीं आम आदमी पार्टी ने नगर निगम में भाजपा के 15 साल के कार्यकाल के दौरान कचरा कुप्रबंधन को लेकर पार्टी पर निशाना साध रही है। वार्ड परिसीमन के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम का यह पहला चुनाव है। भाजपा और आप ने सभी 250 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने 247 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है
एमसीडी मतदान खत्म, वोटर लिस्ट से नाम हटाने के तमाम आरोप लगे, एमसीडी निकाय चुनाव में 250 वार्ड से कुल 1349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।दिल्ली दंगों के बाद पहला निकाय चुनाव
फरवरी 2020 के दंगों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में होने वाला यह पहला निकाय चुनाव भी है और अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 493 स्थानों पर 3,360 बूथ संवेदनशील के रूप में में चिह्नित किए गए हैं।दोपहर 2 बजे 30 फीसदी तक मतदान
बीजेपी और आप में आरोप-प्रत्यारोप
मतदान के बाद अरविंद केजरीवाल बोले-'जनता के पास 'सफाई' का मौका', BJP नेता मनोज तिवारी ने किया पलटवार.. कहा-'हमने दिल्ली के लिए काम किया है और हम ही जीतेंगे.. AAP ने लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटवाए'चुनाव के दौरान हावी रहे ये मुद्दे
इस बार दिल्ली में कूड़े का पहाड़, प्रदूषण, शराब घोटाला, भ्रष्टाचार और ट्रैफिक जाम जैसे मुद्दे प्रचार के दौरान खूब गूंजे हैं और अब देखना है कि इस बार दिल्ली की जनता किस मुद्दे पर वोट देती है। वोटिंग के लिए 13, 638 बूथ बनाए गए हैं और सुरक्षा के लिए तकरीबन 90 हजार पुलिस के जवान तैनात हैं।चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी
AAP नेता दुर्गेश पाठक और विजेंद्र गर्ग पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत। दुर्गेश पाठक और विजेंद्र गर्ग के खिलाफ वीडियो के आधार पर चुनाव से जुड़ी गाइडलाइंस और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।मनोज तिवारी का बड़ा आरोप
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बोले- सुभाष मोहल्ला वार्ड में बीजेपी का समर्थन करने वाले 450 वोटरों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं. यह दिल्ली सरकार की एक बड़ी साजिश है, इसके खिलाफ शिकायत करेंगे और इस चुनाव को रद्द करने और फिर से चुनाव कराने की अपील करेंगे।केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'खुद को ईमानदार कहने वालों को लोगों से करारा जवाब मिलेगा। जेल में आप के मंत्री जो कर रहे हैं, वह दुनिया के सामने आया।'साढ़े 10 बजे तक 9 फीसदी मतदान
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में सुबह 10:30 बजे तक लगभग 9% मतदान दर्ज़ किया गया।केजरीवाल ने दिया वोट, कही ये बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदान करने के बाद कहा, 'मैं लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। हम देख सकते हैं कि हर जगह कचरा है। दिल्ली को साफ करने का मौका है। उस पार्टी को वोट दें जो विकास का काम करे और ईमानदार हो। भ्रष्टाचारियों को वोट मत दो। हमें अगले 5 साल में दिल्ली को साफ करना है'हरदीप पुरी ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री एचएस पुरी बोले-ये चुनाव दिल्ली के लिए वेक अप कॉल है। हमें 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है...हाल ही में एक रिपोर्ट में भविष्यवाणी की गई है कि हम अगले 4-5 वर्षों में तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। इसलिए लोगों को यह चुनना होगा कि वे किस ब्रांड की राजनीति का अनुसरण करना चाहते हैं।दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम वोटर लिस्ट से गायब!
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी जो वोट डालने के लिए दल्लूपुरा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे, बोले- मेरा नाम न तो मतदाता सूची में है और न ही हटाई गई सूची में। मेरी पत्नी ने मतदान किया है। अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।लोगों से की अलका लांबा ने अपील
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के एक मतदान केंद्र पर दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 के लिए अपना वोट डाला। वह कहती हैं, 'मैं लोगों से अपने घरों से बाहर निकलने और मतदान करने की अपील करती हूं। लोगों को बदलाव के लिए मतदान करना चाहिए।'MCD Elections: पहली बार वोट देने वाले मतदाता के मुद्दे
पहली बार वोट करने वाली सोनम कहती हैं, "सड़क, महिला सुरक्षा, पानी ऐसे मुद्दे हैं जिन पर मैंने मतदान के लिए विचार किया। लोगों को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।"सिसोदिया की वोटरों से अपील
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- नगर निगम चुनाव में डेढ़ करोड़ लोग वोट डालने जा रहे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इस बात को ध्यान में रखें कि शहर को साफ रखना एमसीडी की प्राथमिकता है। बीजेपी ने 15 साल से दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया, वह लोगों के लिए काम करने में बुरी तरह विफल रही है।अजय माकन ने राजौरी गार्डन में डाला वोट
कांग्रेस नेता अजय माकन एमसीडी चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए राजौरी गार्डन के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "लोगों को उम्मीदवारों को देखना चाहिए और उसके अनुसार वोट देना चाहिए। कांग्रेस के उम्मीदवार अच्छे हैं और लोगों को उस उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो चुनाव के बाद उनके लिए उपलब्ध होगा।"13,638 पोलिंग बूथ
दिल्ली में परिसीमन के बाद ये पहला निकाय चुनाव होने जा रहा है। राज्य चुनाव आयोग ने पूरी दिल्ली में 13,638 पोलिंग बूथ बनाए हैं। कुल 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल होने जा रहा है। दिल्ली में 68 पिंक बूथ बनाए गए हैं जहां पर तैयारियां भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है राउस एवेन्यू के स्कूल में पिंक बूथ तैयार किया गया है जहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। अंदर महिला पुलिसकर्मी खास तौर पर की मौजूद है।मटियाला में मॉक पोलिंग
परिसीमन के बाद घटे वार्ड
परिसीमन के बाद 22 वार्डों की संख्या भी घट गई। 1958 में MCD की स्थापना हुई थी। साल 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान MCD को तीन भागों में बांट दिया गया था, जिसे फिर से एक कर दिया गया है।मेट्रो और डीटीसी के समय में बदलाव
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में सभी बाजार बंद रहेंगे। मेट्रो और डीटीसी के टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। डीटीसी बसें सुबह तीन बजे से शुरू हो गईं जबकि मेट्रो सेवा शुरुआत सुबह चार बजे से हो गई है।दंगा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली पर सबकी नजर
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली हुए दंगों को देखते हुए इन क्षेत्रों पर खास नजर रहेगी। चुनाव प्रचार में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों MCD चुनाव के लिए प्रचार किया।हालांकि आम आदमी पार्टी बीजेपी को उखाड़ फेंकने का दावा कर कर रही है।मतदान की तैयारियां पूरी
2017 में ऐसा था रिजल्ट
साल 2017 में हुए निकाय चुनाव में भाजपा ने कुल 270 वार्ड में से 181 में जीत हासिल की थी। प्रत्याशियों के निधन के कारण दो सीट पर मतदान नहीं हो सका था। ’आप’ ने 48 और कांग्रेस ने 27 वार्ड में जीत दर्ज की थी। 2017 में 53 फीसदी मतदान हुआ था।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एमसीडी चुनाव को सुचारु ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए लगभग 40,000 पुलिस कर्मियों, 20,000 होमगार्डों और अर्धसैनिक एवं राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 60 ड्रोन विमानों के जरिये नजर रखी जाएगी।बंद रहेंगे थोक बाजार
दिल्ली में सभी थोक और खुदरा बाजार आज होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर बंद रहेंगे। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने कहा कि लाजपत नगर, गांधी नगर, कृष्णा नगर, कमला नगर, करोल बाग, लक्ष्मी नगर सहित सभी प्रमुख बाजार रविवार को बंद रहेंगे।आदर्श मतदा केंद्र
एमसीडी चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं/वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए प्रतीक्षा क्षेत्र/लाउंज, मतदाताओं को कैंडी/टॉफी का वितरण, एक सेल्फी बूथ और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की सुविधाओं के साथ 68 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।'तस्वीरें लें और लोकेशन के साथ शेयर करें', AAP की 'असलियत' दिखाने के लिए PM मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र
Delhi चुनाव में CM योगी की होगी एंट्री, सुरेश राणा-महेंद्र सिंह सहित इन दिग्गजों ने संभाली कमान
'दिल्ली पुलिस के सारे कर्मी भाजपा के साथ...', केजरीवाल बोले- AAP के चुनाव प्रचार को बाधित करने की हो रही कोशिश
दिल्ली चुनाव में पंजाब की मशीनरी लगा रही AAP, संदीप दीक्षित ने पूछा-जवाब क्यों नहीं दे रहे केजरीवाल
ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही बीजेपी, गुंडागर्दी पर उतर आए हैं कार्यकर्ता, केजरीवाल ने लगाए ताबड़तोड़ आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited