MCD Results 2022: Exit Poll के बाद अब सबकी नजरें रिजल्ट पर, यहां देखें MCD चुनाव के सबसे तेज नतीजे

MCD Results on Election Commission Website: दिल्ली नगर चुनाव के एग्जिट पोल्स भी घोषित हो गए हैं। तमाम एग्जिट पोल्स में एक बार कॉमन है वो ये है कि आम आदमी पार्टी नगर निगम में काबिज होती दिख रही है। ऐसे में अब सबकी नजर परिणामों पर है-

Election Results MCD

MCD के नतीजे 7 दिसंबर को घोषित होंगे

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

MCD Results on Election Commission Website: दिल्ली में 250 नगर निगम वार्ड के चुनाव में रविवार को शाम साढ़े पांच बजे तक करीब 50.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मुख्य प्रतिद्वंद्वियों भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP), दोनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। इस बीच सोमवार को जो एग्जिट पोल (Exit Poll) आए उनमें आम आदमी पार्टी (आप) को साफ तौर पर जीत मिलने और नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 साल के शासन के खत्म होने का अनुमान जताया गया है।

यहां देखें लाइव

हालांकि बीजेपी को अभी नतीजों का इंतजार है जो 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी और दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी। चुनाव परिणाम आप हमारे चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा जिन प्लेटफॉर्म्स पर चुनाव परिणाम अपडेट्स देख सकते हैं वो इस प्रकार हैं-

लाइव टीवी: https://www.timesnowhindi.com/live-tv

हिंदी वेबसाइट: https://www.timesnowhindi.com/

अंग्रेजी वेबसाइट: https://www.timesnownews.com/

टाइम्स नाउ नवभारत यूट्यूब: https://www.youtube.com/@timesnownavbharat

आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल 2022 देख सकते हैं।

फेसबुक: https://www.facebook.com/Timesnownavbharat

ट्विटर: https://twitter.com/TNNavbharat

दिल्ली चुनाव आयोग https://sec.delhi.gov.in/

15 सालों से बीजेपी है काबिज एमसीडी में 2007 से भाजपा का शासन है। उसने 2017 के नगर निगम चुनाव में कुल 270 वार्ड में से 181 पर जीत दर्ज की थी। आप ने 48 और कांग्रेस ने 30 वार्ड जीते थे। इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण कर दिया था जिसके बाद वार्ड की संख्या 250 हो गयी थी। आप और भाजपा दोनों ने एमसीडी चुनाव में 250-250 उम्मीदवार खड़े किए जबकि कांग्रेस ने 247 और 382 निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited