MCD Elections result 2022: अरविंद केजरीवाल- मनीष सिसोदिया के वार्ड में BJP आगे
MCD Elections result 2022: दिल्ली नगर निगम के लिए वोटों की गिनती जारी है। 250 वार्डों में बहुमत हासिल करने के लिए 126 पार्षद की जरूरत है।
अरविंद केजरीवाल की विधानसभा में बीजेपी आगे
एमसीडी चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। रूझानों में बीजेपी और और आप में कड़ी टक्कर है। लेकिन इन सबके बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार आगे हैं। इसके साथ ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के वार्ड से भी बीजेपी आगे है। इसके अलावा बीजेपी के दो मुस्लिम उम्मीदवार भी आगे हैं। अगर रुझानों की बात करें तो बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों दलों के बीच लड़ाई मैजिक फिगर 126 की है। अगर बात कांग्रेस की करें तो पार्टी का बड़ा शर्मनाक प्रदर्शन रहा है। रुझानों में कांग्रेस के खाते में सिर्फ पांच सीट जाती हुई नजर आ रही है।
इन नतीजों पर बीजेपी का कहना है कि जनता ने केजरीवाल के भ्रष्टाचार का जवाब दे दिया है। जिस तरह से दिल्ली सरकार सिर से नख तक भ्रष्टाचार में शामिल रही है उसके खिलाफ जनता ने फैसला सुना दिया है। लेकिन आप का कहना है कि बीजेपी के दावों में कोई दम नहीं है। हम एक अच्छे विचार और 10 गारंटी के साथ चुनावी मैदान में गए और उसके नतीजे सामने आ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited