MCD चुनावः AAP-केजरीवाल को हल्के में न लें, बन सकते हैं BJP का सिरदर्द, भाजपाई जमकर करें 'योग'- रुझानों के बीच बोले रामदेव

MCD Poll Results 2022: बाबा रामदेव बोले, "एमसीडी का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस में तो वैसे ही संकट है। जहां समस्या है, वहां बीजेपी और कांग्रेस को मजबूत नेतृत्व खड़ा करना पड़ेगा।"

baba ramdev

योग गुरु बाबा रामदेव। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

MCD Poll Results 2022: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के रुझानों के बीच बुधवार (सात दिसंबर, 2022) को योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) बड़ा खेल कर सकती है। ऐसे में उसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकती है। ऐसे में भाजपाइयों को जमकर योग करना चाहिए।

ये बातें उन्होंने सुबह हिंदी चैनल इंडिया टीवी से योग के कार्यक्रम के बीच चुनावी गपशप के दौरान कहीं। पतंजलि आयुर्वेद को चलाने वाले रामदेव ने कहा- केजरीवाल पंजाब की तरह बड़ा खेल कर सकते हैं। वह हार कर के भी जीत सकते हैं। बड़ा देखने को मिल सकता है। उन्हें हल्के में न लें।

Delhi MCD Election Result 2022 Live Updates

बकौल रामदेव, "सीएम केजरीवाल पहले कांग्रेस को खत्म करेंगे और बाद में बीजेपी वालों का सिरदर्द बन सकते हैं। बीजेपी वाले इसलिए जमकर योग कर लें। वे कपालभाति और भ्रामरी करें। बीजेपी अपने स्थानीय लीडर और मजबूत करे। एमसीडी का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस में तो वैसे ही संकट है। जहां समस्या है, वहां बीजेपी और कांग्रेस को मजबूत नेतृत्व खड़ा करना पड़ेगा।"

चुनाव आयोग की साइट पर ऐसे देखें दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम

योग गुरु के मुताबिक, जो कोई पुरुषार्थ करेगा वही विजयी बनेगा। केजरीवाल बेहद गूढ़ व्यक्ति हैं। वह देखते हैं कि क्या फ्री देने से फायदा होगा। फ्री देने वालों में सीएम केजरीवाल सबसे ऊपर रहेंगे। बीजेपी को नए ढंग से कई चीजों को डिजाइन करना पड़ेगा। हालांकि, अमेरिका में रिसेशन (मंदी) मुफ्तखोरी का परिणाम है। यह मामला मुख्तखोरी और हरामखोरी का...कुछ लोगों के लिए जिंदगी में चुनौतियां बनी हैं। ऐसे में बैलेंस बनाने की जरूरत है।

MCD चुनाव में कौन मारेगा बाजी, जानिए नतीजों से जुड़े पल-पल के अपडेट्स

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited