MCD Polls से पहले BJP ने Excise Policy पर सिसोदिया को घेरा, आरोप- दिन में चार बदले मोबाइल हैंडसेट, ताकि...

MCD Polls 2022: इस बीच, दिल्ली में निगम चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राष्ट्रीय राजधानी को ''कचरे का ढेर'' बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोग एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी (आप) को ही चुनेंगे। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के तहत चार दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी।

Manish Sisodia AAP

दिल्ली के डिप्टी-सीएम मनीष सिसोदिया। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

MCD Polls 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने डिप्टी सीएम, सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी और नेता नेता मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस को लेकर पात्रा ने दावा किया कि सिसोदिया ने एक दिन में चार बार अपना मोबाइल हैंडसेट बदला।

शनिवार (तीन दिसंबर, 2022) को दिल्ली बीजेपी के मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेता ने कहा- सिसोदिया पूरी तरह से इस केस से जुड़ी कथित अनियमितताओं में लिप्त हैं। सीबीआई की ओर से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद उन्होंने दो से तीन महीनों में 14 हैंडसेट बदले, जबकि एक दिन में उन्होंने चार मोबाइल फोन चेंज किए थे। पात्रा का आरोप है कि सिसोदिया ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह चाहते थे कि किसी भी तरह का डिजिटल सबूत न रहे।

पात्रा ने पत्रकारों से कहा- कुछ रोज पहले केजरीवाल ने कहा था कि सिसोदिया को क्लीन चिट मिल गई है। यह घोटाला नहीं है, क्योंकि सीबीआई और ईडी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। उनके खिलाफ कोई चार्जशीट भी नहीं है। बकौल बीजेपी नेता, "सिसोदिया इसमें पूरी तरह से शामिल हैं। कथित स्कैम केस में 36 आरोपियों ने 170 मोबाइल फोन्स को नष्ट किया।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited