'फिलिस्तीन-लेबनान को गैस चैंबर बना दिया है, हिटलर के बाद सबसे बड़े आतंकी हैं नेतन्याहू', इजरायरल के PM पर बरसीं महबूबा
Jammu and Kashmir Assembly Election 2024 : पीडीपी की नेता ने कहा कि यहूदियों को जान से मारने के लिए हिटलर ने गैस चैंबर का निर्माण कराया। जबकि इजरायल के पीएम ने फिलिस्तीन और लेबनान को गैस चैंबर में बदल दिया है। वह हजारों लोगों को मार रहे हैं।
mehbooba Mufti
- जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों के लिए हो रहा चुनाव
- दो चरणों का चुनाव पूरा, तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को
- इस बार उमर अब्दुल्ला सहित कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं
Mehbooba Mufti : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर जमकर हमला बोला। मुफ्ती ने नेतन्याहू की दुनिया का 'सबसे बड़ा आतंकवादी' बताया। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए सक्षात्कार में महबूबा ने इजरायल के पीएम की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की। पीडीपी की नेता ने कहा कि यहूदियों को जान से मारने के लिए हिटलर ने गैस चैंबर का निर्माण कराया। जबकि इजरायल के पीएम ने फिलिस्तीन और लेबनान को गैस चैंबर में बदल दिया है। वह हजारों लोगों को मार रहे हैं।
हम फलस्तीन के साथ खड़े रहे हैं-महबूबा
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हिटलर ने लोगों को मारने के लिए गैस चैंबर बनाए लेकिन नेतन्याहू ने फलस्तीन और लेबनान को गैस चैंबर में बदल दिया है जहां वे हजारों लोगों को मार रहे हैं।’ महबूबा ने कहा कि नेतन्याहू शासन के साथ संबंध रखने का भारत सरकार का फैसला गलत है। उन्होंने कहा, ‘हम महात्मा गांधी के समय से ही फलस्तीन के साथ खड़े रहे हैं। ऐसे शासन के साथ संबंध रखना और लोगों को मारने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हथियारों और ड्रोन की आपूर्ति करना, मुझे लगता है, एक गलत निर्णय है।’
'मुझे दो मंत्रियों को हटाना पड़ा'
हिज्बुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला को शहीद बताने वाले उनके पोस्ट की भाजपा द्वारा आलोचना किए जाने संबंधी सवाल पर महबूबा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हत्या के खिलाफ देश में ‘आक्रोश’ को देखना चाहिए। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया ने कहा, ‘भाजपा मुझे क्या बताएगी? ये वही लोग हैं जो कठुआ में आठ साल की बच्ची के बलात्कारियों के साथ खड़े थे। वो दोषी आज अपनी सज़ा काट रहे हैं। मुझे बलात्कारियों का समर्थन करने पर उनके दो मंत्रियों को हटाना पड़ा।’
यह भी पढ़ें- Breaking News: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, गाय को दिया गया गौ माता का दर्जा
एक अक्टूबर को तीसरे चरण की वोटिंग
उन्होंने कहा, ‘वे (भाजपा) फलस्तीन के लोगों के लिए नसरल्ला के लंबे संघर्ष के बारे में क्या जानते हैं? उन्हें देखना चाहिए कि कितने लोग कश्मीर, लखनऊ और देश के अन्य हिस्सों में बाहर आ रहे हैं और शहीद के लिए नारे लगा रहे हैं। उन्हें एहसास होना चाहिए उनकी सोच कितनी गलत है।’जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हो रहा है। तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान एक अक्टूबर को होगा जबकि चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को और दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited