MP, CG और राजस्थान में बड़े-बड़े सूरमा हुए चित, मंत्री भी नहीं बचा पाए कुर्सी, देखिए पूरी लिस्ट

Assembly Election Results 2023: हारने वाले दिग्गजों में सबसे बड़ा नाम मध्य प्रदेश में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का है। राजस्थान में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए।

Assembly elections results 2023

Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आए। चुनाव नतीजों ने जहां चौंकाया वहीं इन तीन राज्यों की सियासी लड़ाई में कई सूरमा चित हो गए। इन तीन राज्यों में कई मंत्रियों को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। इनमें ऐसे मंत्री एवं नेता शामिल हैं जो चुनावों से पहले बड़े-बड़े दावे कर रहे थे। हारने वाले दिग्गजों में सबसे बड़ा नाम मध्य प्रदेश में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का है। राजस्थान में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में हारने वाले मंत्रियों की सूची इस प्रकार है-

मध्य प्रदेश में 12 मंत्री हारे

क्रम संख्यानाम
1नरोत्तम मिश्रा
2गौरीशंकर बिसेन
3कमल पटेल
4महेंद्र सिंह सिसोदिया
5प्रेम सिंह पटेल बड़वानी
6अरविंद भदौरिया
7राज्यवर्धन सिंह
8 दत्तीगांव बदनावर
9भारत सिंह कुशवाहा
10रामखिलावन पटेल
11सुरेश धाकड़
12राहुल सिंह लोधी
राजस्थान में 17 मंत्रियों की गई कुर्सी

क्रम संख्यानाम
1रामलाल जाट
2विश्वेंद्र सिंह
3भजनलाल जाटव
4रमेश मीणा
5गोविंदराम मेघवाल
6डॉ. बीडी कल्ला
7भंवर सिंह भाटी
8राजेंद्र यादव
9प्रताप सिंह खाचरियावास
10शकुंतला रावत
11ममता भूपेश
12परसादीलाल मीणा
13सालेह मोहम्मद
14प्रमोद जैन भाया
15उदयलाल आंजना
16जाहिदा खान
17सुखराम विश्नोई
छत्तीसगढ़ में 9 मंत्री नहीं बचा पाए कुर्सी

क्रम संख्यानाम
1टीएस सिंह देव
2गुरु रुद्र कुमार
3मोहम्मद अकबर
4ताम्रध्वज साहू
5रविंद्र चौबे
6अमरजीत भगत
7जयसिंह अग्रवाल
8मोहन मरकाम
9शिवकुमार डहरिया
एमपी में मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बलवीर सिंह दंडोतिया को 24,461 वोटों से हराकर जीत हासिल की। शीर्ष पद के लिए एक अन्य प्रमुख विजेता और दावेदार केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल हैं, जिन्होंने कांग्रेस के लाखन सिंह पटेल को हराकर नरसिंहपुर विधानसभा सीट से 31,310 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। मुख्यमंत्री पद के एक अन्य संभावित उम्मीदवार, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 सीट से मैदान में उतारा गया, जो उनके लिए कठिन मानी जा रही थी।
End Of Feed