'INDI गठबंधन की सरकार बनने पर पीएम मोदी और भाजपा नेताओं को भेजेंगे जेल', मीसा भारती की धमकी
Bihar Politics: लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने पीएम मोदी और भाजपा नेताओं को जेल भेजने की धमकी दी है। उन्होंने दावा किया है कि विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई भाजपा नेता जेल के अंदर होंगे। जिसके बाद भाजपा ने राजद पर पलटवार किया है।
लालू की बेटी मीसा भारती ने मोदी को भेजा जेल।
Lok Sabha Election 2024: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूजिव अलायंस (INDIA) में शामिल राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने INDIA की सरकार आने के बाद पीएम मोदी समेत कई भाजपा नेता जेल में होंगे। उनके इस बयान के बाद सियासत में नया घमासान छिड़ गया है।
लालू की बेटी ने पीएम मोदी को जेल भेजने की दी धमकी
लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी नेताओं को जेल भेजने की धमकी दे दी है। मीसा भारती ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हम पर लोग परिवारबाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, अगर जनता ने INDI गठबंधन की सरकार देश में बनाने का मौका दिया तो प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के नेता जेल के अंदर होंगे।
बिहार के डिप्टी सीएम ने मीसा भारती पर किया पलटवार
मीसा भारती के इस बयान पर बिहार में राजनीतिक संग्राम शुरू हो गया है, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने उन पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'जो लोग डरे सहमे हैं। उनकी आवाज निकल रही है यही लोग हैं जो चपरासी क्वार्टर में रहते थे आज महलों में रहते हैं। एक-एक चीज का हिसाब देना होगा और कौन जेल में होगा और कौन बेल पर यह चुनाव के बाद पता चलेगा। सरकारी क्वार्टर से मॉल और फार्म हाउस में कैसे पहुंच गए इसका हिसाब देना होगा।
राम कृपाल यादव ने मीसा भारती को दिया खुला चैलेंज
पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी प्रत्याशी राम कृपाल यादव ने चैलेंज करते हुए कहा है कि पहले तो जेल पहुंचाने वाले लोग अपनी खैरियत कर ले अपने आप को बचा लें। बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने हाल ही में सूबे की 22 सीट पर औपचारिक रूप से अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। इस लिस्ट में लालू यादव की दो बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का नाम शामिल है। मीसा भारती पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही हैं, जबकि रोहिणी आचार्य सारण सीट से राजद उम्मीदवार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र-झारखंड में मतगणना से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए एक दिन का इंतजार और, कल हो जाएगा फैसला, किसकी बनेगी सरकार
Assembly Election Result 2024 Live Streaming: विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 का लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग(results.eci.gov.in) कब और कहा देखें
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live: कल किस समय आएगा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम, जानिए पल-पल के अपडेट्स
eci.gov.in result 2024, Vidhan Sabha Chunav 2024 Results LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए EC की तैयारियां पूरी, यहां देखें पल-पल का अपडेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited