Tuichawng seat : चकमा समुदाय का गढ़ है तुईचवांग सीट, BJP-कांग्रेस के बीच होता रहा है कड़ा मुकाबला
Mizoram Tuichawng seat 2023 Profile: 2018 के विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बुद्धा धन चकमा विजयी रहे। बुद्धा को 11,419 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले एमएनएफ के रसिक मोहन चकमा को 9825 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार काली कुमार टोंगचंग्या तीसरे स्थान पर रहे। उन्हों 4,353 वोट मिले।
मिजोरम के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।
Mizoram Tuichawng seat 2023 Profile: मिजोरम की तुईचवांग सीट पर पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार बुद्धा धन चकमा ने जीत दर्ज की। जबकि मिजो नेशनल फ्रंट का उम्मदीवार दूसरे नंबर पर रहा। 2013 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। 2023 विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक बार फिर से चकमा पर भरोसा जताया है। कांग्रेस से हारा प्रसाद चकमा और एमएनएफ से रसिक मोहन चकमा को उम्मीदवार बनाया है।
2018 के विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बुद्धा धन चकमा विजयी रहे। बुद्धा को 11,419 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले एमएनएफ के रसिक मोहन चकमा को 9825 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार काली कुमार टोंगचंग्या तीसरे स्थान पर रहे। उन्हों 4,353 वोट मिले।
2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 20900 वैध मत पड़े थे। इस चुनाव के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार बुद्ध धन चकमा ने एमएनएफ के उम्मीदवार रसिक मोहन चकमा को 8726 मतों से चुनाव में हराया था। चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में 14626 मत पड़ें, वहीं इस चुनाव में उप-विजेता रहे एमएनएफ के उम्मीदवार को 5900 मत मिलें।
8.57 लाख से अधिक मतदाता
मिजोरम में 4,39,026 महिला मतदाताओं सहित 8.57 लाख से अधिक मतदाता आगामी विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। राज्य में 1,276 मतदान केंद्रों में से लगभग 30 की पहचान ‘क्रिटिकल’ के रूप में की गई है। कुल मिलाकर 18 महिलाओं सहित 174 लोग चुनाव मैदान में हैं। दो-दो पुरुष और महिलाएं दो-दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान
मिजोरम विधानसभा के लिए सात नवंबर को होने वाले चुनाव के वास्ते कम से कम 3,000 पुलिसकर्मी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 450 टुकड़ी (सेक्शन) तैनात की जाएंगी। मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मधुप व्यास ने बुधवार को कहा कि निर्वाचन आयोग सुचारू, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान, महिलाओं को देंगे 2100 रुपये; जान लीजिए क्या होगी शर्तें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited