Tuichawng seat : चकमा समुदाय का गढ़ है तुईचवांग सीट, BJP-कांग्रेस के बीच होता रहा है कड़ा मुकाबला

Mizoram Tuichawng seat 2023 Profile: 2018 के विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बुद्धा धन चकमा विजयी रहे। बुद्धा को 11,419 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले एमएनएफ के रसिक मोहन चकमा को 9825 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार काली कुमार टोंगचंग्या तीसरे स्थान पर रहे। उन्हों 4,353 वोट मिले।

मिजोरम के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।

Mizoram Tuichawng seat 2023 Profile: मिजोरम की तुईचवांग सीट पर पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार बुद्धा धन चकमा ने जीत दर्ज की। जबकि मिजो नेशनल फ्रंट का उम्मदीवार दूसरे नंबर पर रहा। 2013 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। 2023 विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक बार फिर से चकमा पर भरोसा जताया है। कांग्रेस से हारा प्रसाद चकमा और एमएनएफ से रसिक मोहन चकमा को उम्मीदवार बनाया है।
2018 के विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बुद्धा धन चकमा विजयी रहे। बुद्धा को 11,419 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले एमएनएफ के रसिक मोहन चकमा को 9825 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार काली कुमार टोंगचंग्या तीसरे स्थान पर रहे। उन्हों 4,353 वोट मिले।
2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 20900 वैध मत पड़े थे। इस चुनाव के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार बुद्ध धन चकमा ने एमएनएफ के उम्मीदवार रसिक मोहन चकमा को 8726 मतों से चुनाव में हराया था। चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में 14626 मत पड़ें, वहीं इस चुनाव में उप-विजेता रहे एमएनएफ के उम्मीदवार को 5900 मत मिलें।
End Of Feed