एक और ठाकरे परिवार की चुनावी मैदान में एंट्री, MNS ने राज ठाकरे के बेटे अमित को माहिम से दिया टिकट

महाराष्ट्र चुनाव के लिए मनसे ने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसी सूची में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का भी नाम शामिल है।

राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे को चुनावी मैदान में उतारा (फोटो- @amitthackerayofficial)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ठाकरे परिवार के एक और सदस्य की चुनावी मैदान में एंट्री हो गई है। कभी चुनावों से दूरी बनाए रखने वाले ठाकरे परिवार का एक और सदस्य अमित ठाकरे MNS से चुनावी मैदान में उतर गए हैं। अमित ठाकरे, MNS के मुखिया राज ठाकरे के बेटे हैं। मतलब उद्धव ठाकरे के भतीजे और आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई। अभी तक ठाकरे परिवार से आदित्य ठाकरे ही चुनावी मैदान में उतरे थे।

कहां से चुनाव लड़ेंगे अमित ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मध्य मुंबई की माहिम सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने मंगलवार की शाम यह घोषणा की। पिछले चुनाव में मनसे ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा था, इसलिए खबर है कि इस चुनाव में उद्धव गुट की शिवसेना, अमित के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी। हालांकि इस बार आदित्य की सीट पर मनसे ने उम्मीदवार उतार दिया है।

End Of Feed