कोई गठबंधन नहीं, MNS महाराष्ट्र चुनाव अपने बूते लड़ेगी, राज ठाकरे ने किया ऐलान

राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2014 और 2019 के चुनावों में मनसे ने एक-एक सीट जीती थी। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

राज ठाकरे का ऐलान

Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव बिना किसी गठबंधन के अपने बूते लड़ेगी। मनसे प्रमुख ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था और राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मनसे विधानसभा चुनाव अपने बूते लड़ेगी और कहा कि वह किसी भी अन्य पार्टी की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

राज ठाकरे ने कहा, पूरे जोश के साथ लड़ेंगे चुनाव

राज ठाकरे ने कहा, हम पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ेंगे। चुनाव के बाद मनसे सत्ता में होगी। मनसे सभी राजनीतिक दलों की तुलना में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2014 और 2019 के चुनावों में मनसे ने एक-एक सीट जीती थी। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार है जिसमें एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी शामिल है। महायुति के मुकाबले विपक्ष में महा विकास आघाड़ी गठबंधन है जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल है।
End Of Feed