Modi Road Show:कर्नाटक में PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, फूल के साथ फेंक दिया 'मोबाइल', देखें Video

PM Modi Road Show in Mysuru: प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी पर कर्नाटक के मैसूर में मोबाइल फोन फेंकने का मामला सामने आया है, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PM Modi ने मैसूर में रोड शो किया इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया

PM Modi Security Lapse in Mysuru Road Show: कर्नाटक दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मैसूर में रोड शो (Mysuru Road Show) किया इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। रोड शो में पीएम मोदी की गाड़ी के सामने मोबाइल फोन फेंका गया। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है पीएम प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे हैं, जब पीछे से एक मोबाइल उड़ता हुआ उनके सामने आ गिरता है।

ये वाकया उस वक्त हुआ, जब प्रधानमंत्री मोदी के मैसूर के रोड शो के दौरान लोग उन पर फूलों की बारिश कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने अपने हाथ से मोबाइल उनकी तरफ फेंका।

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का यह तीसरा मामला

गौर हो कि बीते तीन महीनों में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का यह तीसरा मामला है। प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार के सिलसिले में रविवार को मैसूर में थे यहां उनका रोड शो था, वहीं पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पीएम मोदी के काफिले में मोबाइल जानबूझकर फेंका गया या फिर फूल फेंकने के दौरान गलती से ऐसा हो गया।

End Of Feed