दिल्ली चुनाव: ताहिर हुसैने के लिए प्रचार में उतरे ओवैसी, कहा- मोदी और केजरीवाल एक ही सिक्के के दो पहलू

ओवैसी ने शाहीन बाग में पैदल मार्च भी किया और जनता से पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पतंग का बटन दबाने का आग्रह किया।

प्रचार में उतरे ओवैसी

Owaisi in Okhla: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी दिल्ली चुनाव प्रचार में उतर आए हैं। गुरुवार को ओवैसी ने ओखला में जनसभा में कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच ज्यादा अंतर नहीं है और वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ओखला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, मोदी और केजरीवाल भाई जैसे हैं, एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं - एक इसकी शाखा से और दूसरा इसकी संस्थाओं से।

ओवैसी ने शाहीन बाग में पैदल मार्च भी किया

ओवैसी ने शाहीन बाग में पैदल मार्च भी किया और जनता से पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पतंग का बटन दबाने का आग्रह किया। एआईएमआईएम ने दो उम्मीदवारों मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन और ओखला से शिफा-उर-रहमान को मैदान में उतारा है। दोनों उम्मीदवार वर्तमान में 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में जेल में हैं।

ताहिर हुसैन को जेल

जब ताहिर हुसैन को जेल हुई तो वह आम आदमी पार्टी से पार्षद थे। वह पिछले दिसंबर में एआईएमआईएम में शामिल हुए थे। अपने संबोधन के दौरान ओवैसी ने न्यायिक प्रक्रिया में पक्षपात का आरोप लगाते हुए केजरीवाल और उनकी पार्टी पर सवाल उठाए। ओवैसी ने कहा, अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में जमानत कैसे मिल गई, जबकि ताहिर हुसैन और शिफा-उर-रहमान पिछले पांच साल से अंदर हैं? मनीष सिसौदिया और संजय सिंह समेत उनके सभी नेताओं को जमानत मिल गई है, लेकिन ये दोनों अभी भी जेल में हैं। उनकी गलती क्या है?

End Of Feed