Mohanlalganj Seat, यूपी लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, Key Candidate और रिजल्ट की डेट

Mohanlalganj Lok Sabha Seat : यूपी की मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी हैट्रिक के इरादे से उतरी है। 85 फीसदी हिंदू और 15 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं वाली सीट पर इस बार कांटे की टक्कर के आसार हैं। आइये जानते हैं प्रमुख राजनातिक पार्टियों ने किन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

Mohanlalganj Lok Sabha Seat : उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में एक सीट लखनऊ की मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र भी है। ये प्रदेश की हॉट सीटों में गिनी जाती है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है। लखनऊ-उन्नाव के बीच पड़ने वाली इस सीट पर कभी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) का दबदबा हुआ करता था, लेकिन समय बदला और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने इस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और पिछले 2 चुनाव से लगातार इसी पार्टी का कब्जा है। इस बार यहां पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। 85 फीसदी हिंदू और 15 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं वाली सीट पर इस बार कांटे की टक्कर के आसार हैं। आइये जानते हैं प्रमुख राजनातिक पार्टियों ने किन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

1962 से अस्तित्व में मोहनलालगंज सीट

1962 से अस्तित्व में आई सीट पर पहली बार कांग्रेस की गंगा देवी सांसद चुनी गईं थीं। गंगा देवी यहां से तीन बार सांसद रहीं। मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें बख्शी का तालाब, मलीहाबाद, सरोजनी नगर, मोहनलालगंज और सिधौली समेत 5 विधानसभा सीटें हैं। ये सीट राजधानी लखनऊ से मजह 20 किलोमीटर है। इस सीट का अधिकांश भाग ग्रामीण क्षेत्र है। यहां कई धार्मिक स्थल भी हैं, जिनमें ब्रम्हादेव मंदिर, संकट मोचन, कालेबीर बाबा मंदिर, शिवालय मंदिर, दुर्गा मां मंदिर, हनुमान और शिव मंदिर आदि प्रमुख हैं। अगर, इन सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो पांचों सीटों पर बीजेपी को जीत नशीब हुई थी। इन पांच में से तीन सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं।

2019 लोकसभा चुनाव का हिसाब किताब

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मोहनलालगंज सीट पर बीजेपी ने फिर से कौशल किशोर पर भरोसा जताया था, जिस पर वो खरे उतरे। सांसद कौशल किशोर ने बहुजन समाज पार्टी के सीएल वर्मा को चुनावी पटखनी दी थी। हालांकि, ये चुनाव कांटेदार साबित हुआ था। जहां कौशल किशोर को 6,29,748 वोट प्राप्त हुए थे, वहीं सीएल वर्मा को 5,39,519 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आर के चौधरी को 60, 061 वोट मिले थे। लिहाजा, कौशल किशोर 90,229 मतों के अंदर से जीते थे।

End Of Feed