Moradabad, UP Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद सीट का क्या होगा? अगर BJP जीती तो होगा उपचुनाव; जानें क्या है वजह

Moradabad Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए भी 4 जून यानी मंगलवार को परिणाम आएंगे। इस सीट से अगर, बीजेपी की जीत होती है तो यहां पर उपचुनाव तय है। हालांकि, चुनावी गलियारे में सुगबुगाहट है कि सपा प्रत्याशी रुचि वीरा सिंह भी अच्छी कंडीशन में हैं। तो आइये जानते हैं पूरा समीकरण?

मुरादाबाद लोकसभा चुनाव रिजल्ट

Moradabad Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम की घड़ियां खत्म हो गई हैं। अब महज कुछ ही घंटे में नजीतों के रूझान आपके सामने होंगे। 4 जून की सुबह 8 बजे से मतों की गणना शुरू हो जाएगी। भले ही रिजल्ट आने में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन यूपी की मुरादाबाद सीट को लेकर खासा चर्चा है। यहां अगर, भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलती है तो इस सीट पर उपचुनाव होना तय है। वो भी इसलिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सर्वेस सिंह का वोटिंग के बाद निधन हो गया था। ऐसी स्थिति में अगर चुनाव का रिजल्ट बीजेपी के पक्ष में आता है तो दोबारा यहां चुनावी सरगर्मियां तेज होती दिखाई देंगी।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के मुरादाबाद लोकसभा सीट से पूर्व सांसद व प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का मतदान के बाद निधन हो गया था। उन्होंने 71 साल की उम्र में दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस ली थी। हालांकि, जिस वक्त सर्वेश सिंह को टिकट दिया गया था तभी वो अस्पताल में ही भर्ती थे। उनके निधन के बाद चुनावी गलियारों में एक अलग तरह की चर्चा चल रही है। लोग अपने-अपने समीकरण बैठाकर निधन के बाद उनकी जीत का दावा कर रहे हैं। उधर, चर्चा ये भी है कि सर्वेश सिंह की प्रतिद्वंदी इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी रुचि वीरा सिंह भी अच्छी कंडीशन में हैं। रुचिवीरा की वैश्य और मुस्लिम मतदाताओं में खासा पकड़ है।

End Of Feed