जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में दिखा भारी जोश, वोटरों की लंबी कतारें, 56 प्रतिशत से अधिक मतदान

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि हजरतबल और रियासी जैसे कुछ स्थानों से अपडेट जानकारी मिलने के साथ मतदान प्रतिशत में बदलाव हो सकता है।

जम्मू-कश्मीर चुनाव

Jammu And Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों के लिए हुए मतदान में 56 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा। छह जिलों में 26 सीटों के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, लेकिन इनमें से 20 क्षेत्रों में 2014 के विधानसभा चुनावों की तुलना में थोड़ा कम मतदान हुआ, जब कुल मतदान 60 प्रतिशत रहा था। 18 सितंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में करीब 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था। अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। विधानसभा चुनाव 10 वर्षों के बाद हो रहे हैं।

दूसरे चरण में 56.05 प्रतिशत मतदान

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण में 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि हजरतबल और रियासी जैसे कुछ स्थानों से अद्यतन जानकारी मिलने के साथ मतदान प्रतिशत में बदलाव हो सकता है। उन्होंने कहा, कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं, लेकिन कहीं भी पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं है।

श्री माता वैष्णो देवी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान हुआ, जहां 79.95 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अन्य क्षेत्रों में कंगन (71.89 प्रतिशत), गुलाबगढ़ (73.49 प्रतिशत) और सुरनकोट (75.11 प्रतिशत) शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस चरण में 3,502 मतदान केंद्र बनाए थे। इनमें से 1,056 शहरी क्षेत्र में जबकि 2,446 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए गए। मतदान स्थलों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों सहित 15,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया।

End Of Feed